18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather update: तेज बा​रिश हुई तो बाजार में मची अफरातफरी

निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी दुकानों व घरों में घुसा

2 min read
Google source verification
weather update: तेज बा​रिश हुई तो बाजार में मची अफरा तफरी

weather update: तेज बा​रिश हुई तो बाजार में मची अफरा तफरी

खाजूवाला. क्षेत्र में शुक्रवार शाम को तेज आंधी के बाद अच्छी बारिश हुई है। पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र में पड़ रही तेज गर्मी के कारण लोग परेशान थे। शुक्रवार को हुई तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। यहां शाम चार बजे के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ और करीब आधे घंटे तक जारी रही। इसके बाद शाम तक रिमझिम होती रही।

तेज बारिश के कारण बाजार में एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। यहां निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी बाजार से होता हुआ सब्जी मंडी पहुंचा। यहां सिंचाई विभाग की कॉलोनी के पास एकत्रित हो गया, जिससे यहां हाल ही में बनी दीवार ढह गई तथा दीवार टूटने के बाद सिंचाई कॉलोनी में सरकारी क्वार्टरों के अंदर पानी भर गया, जिससे यहां रहने वाले कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। निचली दुकानों व मकान में भी पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पावली रोड पर पानी एकत्रित हो गया। यहां हर बारिश में पानी एकत्रित हो जाता है, जिसे टैंकरों से दुकानदारों द्वारा निकाला जाता है। यहां पूर्व में ग्राम पंचायत ने एक बोरवेल भी बनवाया था, जिसका कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण वह उपयोगी साबित नहीं हो रहा है। जिससे यहां व्यापारियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि फसल के लिए यह बारिश लाभदायक साबित होगी।

लंबे इंतजार के बाद बरसे बादल, चेहरों पर आई मुस्कान
बज्जू. क्षेत्र में लंबे समय से तेज गर्मी व बरसात नहीं होने के कारण फसलें जल रही थी। शुक्रवार को बारिश से गर्मी से राहत मिली और किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आई। शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे अंधड़ के बाद बरसात का दौर शुरू हुआ जिससे कभी तेज तो कभी मंद गति का दौर 50 मिनट जारी रहा, जिससे खेतों में दम तोड़ रही फसलों को लाभ मिला। बरसात से कस्बे के मुख्य बाजार में कई जगह पानी जमा हो गया। बज्जू सहित आसपास के क्षेत्र में भी बरसात हुई।