26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train News: राजस्थान को मिला नई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का तोहफा, अब दूर होगी वेटिंग की झंझट, यहां जानें

Bandra Terminus-Bikaner Train: महाराष्ट्र और गुजरात से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने से मिलेगी राहत

2 min read
Google source verification
Bandra Terminus-Bikaner Train

26 मई से चलेगी बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन (फोटो-पत्रिका)

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस और बीकानेर के बीच एक नई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने बान्द्रा टर्मिनस से जयपुर के बीच वन-वे सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की भी व्यवस्था की है। इसमें बुकिंग 22 मई से शुरू होगी और विशेष किराया लागू रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई की सुबह 11.30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन फेरे को हरी झंडी दिखाएंगे। पश्चिम रेलवे ने बताया कि महाराष्ट्र तथा गुजरात से राजस्थान जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने 21903/21904 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन शुरू करने का निर्णय किया है।

26 मई से चलेगी

ट्रेन संख्या 21903 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 मई से बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को रात 11.25 बजे रवाना होकर सूरत रात 2.57 बजे और बीकानेर मंगलवार रात 8.40 बजे पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 21904 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 मई से बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 8.50 बजे रवाना होकर सूरत गुरुवार रात 2.17 बजे और बान्द्रा टर्मिनस सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नड़ियाद, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबु रोड, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा, देशनोक स्टेशनों पर ठहरेगी। गौरतलब है कि बान्द्रा टर्मिनस और बीकानेर के बीच नई ट्रेन शुरू होने से राजस्थान निवासियों को राहत मिलेगी। हाल में मुंबई चलने वाली तथा सूरत से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलने में काफी मुश्किल होती है।

यह वीडियो भी देखें

बांद्रा-जयपुर के बीच वन-वे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 04708 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार 23 मई को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और जयपुर अगले दिन सुबह 10.40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाद, साबरमती, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच होंगे। ट्रेन संख्या 04708 की बुकिंग 22 मई से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- मरुधर एक्सप्रेस से कर रहे हैं सफर तो पढ़ लें यह खबर, अब इस बड़े स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेन