25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली के तारों से करीब दो बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट

बिजली के तारों के आपस में टकराने से उठी चिंगारी से लगी आग से करीब दो बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।

2 min read
Google source verification
fire in field

खेत में लगी आग

लूणकरनसर. तहसील के ग्राम के नाथवाणा के चक 247 आरडी के खेत में रविवार सुबह बिजली के तारों के आपस में टकराने से उठी चिंगारी से लगी आग से करीब दो बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के किसानों ने मौके पर पहुंचकर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब ९ बजे नाथवाणा के पूर्व सरपंच चुनीलाल स्वामी के पुत्र राजूदास स्वामी के खेत में भाडेरां जीएसएस से आने वाली ११ हजार केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन के खंभे पर लगा इन्सुलेटर पंक्चर होने से तार आपस में टकरा गए। इससे बिजली के पोल में करंट उतरने व तारों के टकराने से लगी आग की चिंगारी खेत में पक्की गेहूं की फसल पडऩे से आग लग गई। इस दौरान तेज हवा के रूख से करीब १५-२० मिनट में ही आग ने लपटों का रूप ले लिया।

आसपास के ग्रामीणों ने किया सहयोग
खेत में लगी आग को देखकर आस-पास के चकों में काम कर रहे सैकड़ों की तादाद में काश्तकार एकत्र हो गए तथा पानी व रेत डालकर आधा घण्टे के प्रयास में आग पर काबू पा लिया। राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास गाट व युवक कांग्रेस जिला महासचिव प्रभु गोदारा ने बताया कि बिजली के खंंभे पर लगे इन्सुलेटर काफी समय से टूटे हुए थे। इसको लेकर भाडेरां जीएसएस के कार्मिकों को कई बार अवगत करवाया गया।

इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने से रविवार को हादसा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में फसल कटाई का सीजन होने से थोड़ी देर में लोग एकत्र होने से आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा आग के तेजी पकडऩे से बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के करीब दो घण्टे बाद मौके पर पहुंचे निगम के कार्मिकों ने नए इन्सुलेटर लगाकर खामी को दुरस्त किया गया।