scriptऐसा कौनसा स्कूल जहां 16 शिक्षकों ने पढ़ाए 46 विद्याथी, पास हुए सिर्फ 10 | Which school where 16 teachers taught 46 students, passed only 10 | Patrika News

ऐसा कौनसा स्कूल जहां 16 शिक्षकों ने पढ़ाए 46 विद्याथी, पास हुए सिर्फ 10

locationबीकानेरPublished: Jun 07, 2019 01:27:53 am

Submitted by:

Surya prakash

बीकानेर. महाजन. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलेजी में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 46 में से केवल 10 विद्यार्थी ही पास हुए हैं, जबकि 19 विद्यार्थी फेल और 8 की सप्लीमेंट्री आई है। वहीं 9 विद्यार्थी अनुकंपा अंक यानी ग्रेस देकर पास किए गए हैं। विद्यालय में 16 शिक्षक कार्यरत हैं।

demo pic

demo pic

महाजन क्षेत्र में फूलेजी के आदर्श माध्यमिक विद्यालय का हाल
दसवीं की परीक्षा : 19 विद्यार्थी फेल, 8 सप्लीमेंट्री और 9 को ग्रेस
बीकानेर. महाजन. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलेजी में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 46 में से केवल 10 विद्यार्थी ही पास हुए हैं, जबकि 19 विद्यार्थी फेल और 8 की सप्लीमेंट्री आई है। वहीं 9 विद्यार्थी अनुकंपा अंक यानी ग्रेस देकर पास किए गए हैं। विद्यालय में 16 शिक्षक कार्यरत हैं। इसके बावजूद बोर्ड परीक्षा का खराब परिणाम रहने से ग्रामीणों में स्कूल स्टाफ के प्रति रोष है। ग्रामीणों ने शिक्षा अधिकारी से स्कूल का पूरा स्टाफ बदलने की मांग है।
विद्यालय की एसएमसी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद नायक, डालूराम, दौलतराम सारस्वा, पंकज शर्मा, महेन्द्र शर्मा, रामकिशन शर्मा आदि ने बताया कि हाल ही घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में 46 में से 19 विद्यार्थी फेल हो गए हैं। वहीं 8 बच्चे पूरक रहे हैं। 9 विद्यार्थियों ने अनुकंपा अंक प्राप्त कर जैसे-तैसे उत्तीर्ण किया एवं महज 10 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत हुआ, तब तत्कालीन स्टाफ ने मेहनत कर बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रखा। गत वर्ष परीक्षा परिणाम गिरा और 58 प्रतिशत रहा। इस बार तो महज 41.30 प्रतिशत ही रहा है। अभिभावकों और विद्यार्थियों ने खराब परिणाम रहने का कारण स्कूल स्टाफ की आपसी गुटबाजी को बताया है।
जिम्मेदारों पर करेंगे कार्रवाई
विद्यालय खुलते ही स्कूल की जांच की जाएगी। परीक्षा परिणाम खराब रहने के जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-कमलकांत स्वामी, उपजिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त निदेशक कार्यालय बीकानेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो