बीकानेर . रेल यात्रियों के लिए मंगलवार से लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू हो गयी। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा कुछ समय से तैयारी चल रही थी। अब रेल यात्री प्लेटफार्म पर फ्री में नेट से कुछ भी डाउनलोड कर सकेंगे। मंडल में बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, हिसार, भिवानी स्टेशनों पर पहले से ही यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा मिल रही है। लालगढ़ में लंबे समय से यह योजना प्रस्तावित थी, इसको अब मूर्त रूप दिया गया। इसका लाभ रेलवे के सभी श्रेणी के यात्री उठा सकते हैं।
लालगढ़ स्टेशन पर वीआईपी रूम में मंगलवार को सुबह केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वाई-फाई सुविधा और बोतल क्रसर मशीन का भी विधिवत उद्घाटन किया। इस मशीन में यूज़ड़ बोतलों को क्रश कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान डीआरएम एके दुबे, सीनियर डीसीएम अभय शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।