29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली चोरी के मामलों का निस्तारण 31 तक, कटे हुए कनेक्शन भी जुड़वा सकेंगे

विद्युत लोड बढ़ाने व मार्च 2016 से पहले जिन उपभोक्ताओं के घरेलू और कृषि कनेक्शन कटे हुए हैं, उनको दोबारा जुड़वाने के लिए राहत प्रदान की है।

2 min read
Google source verification
power theft

बिजली चोरी

बीकानेर . विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए विद्युत निगम ने बिजली चोरी के लंबित मामलों का निस्तारण करने, विद्युत लोड बढ़ाने व मार्च 2016 से पहले जिन उपभोक्ताओं के घरेलू और कृषि कनेक्शन कटे हुए हैं, उनको दोबारा जुड़वाने के लिए राहत प्रदान की है। विद्युत निगम की ओर से 30 जून 2016 तक लम्बित वीसीआर के अंतिम निस्तारण के लिए अगस्त माह में लागू की गई विशेष योजना की अवधि को अब 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

अधीक्षण अभियंता हवासिंह के अनुसार उपभोक्ता व गैर उपभोक्ता जिनके खिलाफ 30 जून 2016 से पहले विद्युत चोरी व दुरूपयोग के मामलों में वीसीआर भरी गई है और उसका अब तक निपटारा नहीं हुआ है। वे संबंधित सहायक अभियंता से मुलाकात कर योजना से अपनी वीसीआर का अंतिम निस्तारण करवा करवा सकते हैं। योजना के तहत वीसीआर के पूर्व में निस्तारित हो चुके प्रकरणों को पुन: नहीं खोला जाएगा।

नहीं तो होगी कार्रवाई
ऐसे उपभोक्ता जिनके खिलाफ विद्युत थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज है और मामला अभी तक न्यायालय में पेश नहीं हुआ है, वे भी इस योजना लाभ उठा सकते हैं। योजना की समाप्ति 31 जनवरी के बाद संबंधित उपभोक्ता, गैर उपभोक्ता को वीसीआर की पूरी राशि जमा करवानी होगी एवं राशि नहीं जमा करवाने पर उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मिलेगी राहत
50 हजार रुपए तक की वीसीआर राशि पर 50 प्रतिशत एवं यदि वीसीआर की राशि 50 हजार रुपए से अधिक है तो 50 हजार रुपए का 50 प्रतिशत व 50 हजार से अधिक राशि पर 10 प्रतिशत राशि जमा करवाकर वीसीआर का अंतिम निस्तारण करवाया जा सकता है।

राशन के लिए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
बीकानेर. जन किसान पंचायत की बीछवाल इकाई के बैनर तले मंगलवार को घुमन्तु जातियों के लोगों ने राशन सामग्री नहीं मिलने पर रोष जताया व प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जयनारायण व्यास व इकाई संयोजक केसराराम भाट के नेतृत्व में बताया कि घुमन्तु जातियों के लोगों को राशन, गेहूं, चीनी आदि की सप्लाई नहीं हो रही है। आरोप लगाया कि शौचालय बनाने की राशि का भी बकाया भुगतान नहीं हो रहा है।

व्यास के अनुसार जिला कलक्टर ने समस्या समाधान के लिए जिला रसद अधिकारी को निर्देश देते हुए शीघ्र समाधान के लिए कहा। प्रदर्शन में घुमन्तु जाति के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। इस दौरान ललित मोहन, श्यामलाल, छोटूराम, सुली देवी, हीराराम, केशराराम, सुन्दर, रूपाराम, मीरा, गीता, सम्पतराम आदि उपस्थित थे।

Story Loader