21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को चाकू व पुरुष को मारी गोली, दोनों गंभीर घायल

मुरलीधर व्यास कॉलोनी की घटना  

2 min read
Google source verification
महिला को चाकू व पुरुष को मारी गोली, दोनों गंभीर घायल

महिला को चाकू व पुरुष को मारी गोली, दोनों गंभीर घायल

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक युवक ने महिला व पुरुष पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने महिला पर चाकू व पुरुष पर पिस्टल से फायर कर दिया, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। वहीं बीच-बचाव करने आया युवक भी घायल हो गया।

तीनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वारदात का पता चलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची।


सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि मुरलीधर कॉलोनी में प्रभुदयाल व लक्ष्मी घर में बैठे थे। तभी इनका एक रिश्तेदार तीन-चार अन्य युवकों के साथ घर आया। इस पर तीनों के बीच जोरदार बहस हुई।

तैश में आकर युवक ने महिला पर चाकू से वार कर दिया वहीं पुरुष पर अवैध पिस्टल से फायर कर दिया। बीच-बचाव करने आए युवक राहुल को भी आरोपी ने चाकू मार कर घायल कर दिया। शोर-शराबा सुनकर लोग एकत्रित हो गए। बाद में आरोपी वहां से भाग गए।

घायलों का चल रहा पीबीएम में उपचार

पीबीएम के चिकित्सकों के मुताबिक घायल लक्ष्मी के सिर व दोनों हाथों पर चाकू से कई वार किए गए । महिला के 18-20 टांके लगाए गए हैं। वहीं प्रभुदयाल के सीने में गोली लगी है। उसकी हालत चिंताजनक है। बीच-बचाव करने आए युवक राहुल के भी हाथ व अन्य जगहों पर चाकू से चोटे आई हैं।

यह है वजह
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरीशंकर ने बताया कि महिला मुरलीधर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। यह उसके बेटे को नागवार गुजरा। वह इस बात को लेकर बेहद नाराज था। कई बार मां-बेटे में झगड़ा हो चुका था। सोमवार को वह घर पर गया तो वह दोनों घर पर ही थे और उसने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

मारने की नीयत से आया था

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी युवक हंसराज महिला व पुरुष को जान से मारने की नीयत से पूरी तैयारी करके आया था। वह अपने साथ चाकू व पिस्टल लेकर आया था। वह कई दिनों से हमले की योजना बना रहा था लेकिन मौका नहीं मिल रहा था। सोमवार को उसे मौका मिला। वह साथियों के साथ वहां पहुंच गया और वारदात काे अंजाम देने के बाद फरार हो गया।