
10 वर्षो में 20 प्रतिशत बढ़ी जनसंख्या
बीकानेर. बीकानेर जिले में पिछले दस वर्षो में करीब बीस प्रतिशत जनसंख्या में इजाफा हुआ है। वर्ष 2011 में जहां जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या 23 लाख 69 हजार 927 थी, वह दस वर्षो में बढक़र वर्ष 2020 में 28 लाख 36 हजार 713 हो गई है। दस वर्षो में जिले में अनुमानित 4 लाख 66 हजार 785 जनसंख्या बढ़ी है।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 20 प्रतिशत जनसंख्या बढ़ी है। सांख्यिकी विभाग की जानकारी अनुसार वर्ष 2011 में जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की जनसंख्या 15 लाख 63 हजार 543 थी, जो वर्ष 2020 में बढक़र 18 लाख 76 हजार 252 होने का अनुमान है। वहीं शहरी क्षेत्रों की जनसंख्या वर्ष 2011 में 8 लाख 384 से बढक़र वर्ष 2020 में 9 लाख 60 हजार 461 अनुमानित है।
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बढ़ी जनसंख्या
जिले में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या बढऩे का आंकड़ा अधिक रहा है। सांख्यिकी विभाग की जानकारी अनुसार पिछले दस वर्षो में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 3 लाख 12 हजार 709 जनसंख्या बढ़ी है। जबकि शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या बढऩे का आंकड़ा 1 लाख 60 हजार 77 है। जिले में ग्रामीण क्षेत्र अधिक और जनसंख्या का घनत्व भी अधिक है।
यहां है शहरी क्षेत्र
जिले में बीकानेर शहर सहित नोखा, कोलायत, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ में शहरी क्षेत्र है। शहरी क्षेत्र में बीकानेर तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक जनसंख्या बढ़ी है। सांख्यिकी विभाग की जानकारी अनुसार यहां वर्ष 2011 में जनसंख्या 6 लाख 62 हजार 876 थी, जो दस वर्षो में बढक़र 7 लाख 95 हजार 451 होने का अनुमान है। नोखा, कोलायत, खाजूवाला और श्रीडूंगरगढ़ के शहरी क्षेत्रों में भी पिछले दस वर्षो में जनसंख्या बढ़ी है।
जिले में जनसंख्या बढ़ोतरी की स्थिति
वर्ष 2011 में जनसंख्या - 2369927
वर्ष 2020 में जनसंख्या(अनुमानित) - 2836713
दस वर्षो में बढ़ी जनसंख्या - 466785
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी जनसंख्या - 312709
शहरी क्षेत्रों में बढ़ी जनसंख्या - 160077
Published on:
12 Jul 2020 12:33 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
