17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक को 100 मीटर तक घसीटते ले गई कैम्पर गाड़ी, उसके बाद जो हुआ उसे देख कांप उठी देखने वालो की रूह

डूंगर कॉलेज के पास हादसा, एक की मौत व अन्य एक युवक गंभीर घायल, ट्रोमा सेंटर में करवाया भर्ती, हादसे के बाद लगा जाम

3 min read
Google source verification
 road accident

डूंगर कॉलेज के पास बुधवार रात को कैम्पर और बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद कैम्पर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।

 road accident

हादसे की सूचना मिलने पर सदर व जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले की आर्मी के एक जवान ने घायल को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुुंचा दिया। हादसे के बाद जयपुर रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने बाद में जाम खुलवाया।

 road accident

जेएनवीसी थाने के एएसआई संतकुमार ने बताया कि कैम्पर गाड़ी पर कुआं खोदने वाली बोरिंग मशीन रखी हुई थी। यह गाड़ी जयपुर रोड की तरफ से म्यूजियम सर्किल की तरफ आ रही थी। तभी डूंगर कॉलेज के पास जेएनवीसी की तरफ से बाइक आई, जिसे कैम्पर ने चपेट में ले लिया।

 road accident

टक्कर इतनी भीषण थी कि कैम्पर गाड़ी बाइक को घसीटते हुए डूंगर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। बाइक पर सवार फुलासर निवासी राजेश (24) पुत्र भागीरथ बिश्नोई कैम्पर के नीचे फंस गया, जबकि दूसरा गजनेर थाना क्षेत्र के गंगापुरा निवासी हितेश (20) पुत्र रामस्वरूप तर्ड उछल कर दूर जा गिरा। कैम्पर के नीचे फंसे युवक राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हितेश गंभीर घायल हो गया।

 road accident

हादसे के समय एमईएस जीई नॉर्थ ऑफिस में कार्य करने वाले महेश कुमार वहां से गुजर रहे थे। वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े युवक को संभाला और एक टैक्सी चालक की मदद से पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लेकर गए। वहां उसे भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

 road accident

कैम्पर गाड़ी टक्कर मारने के बाद बाइक को करीब १०० मीटर दूर तक घसीटते ले गई। बाइक पर बैठा राजेश कैम्पर के नीचे फंस गया। हादसे के बाद यहां जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर कैम्पर गाड़ी को हटया। इससे पूर्व कैम्पर गाड़ी के नीचे फंसे युवक को लोगों ने तारों को काटकर बाहर निकाला।

 road accident

एएसआई ने बताया कि राजेश का शव पीबीएम की मोर्चरी में रखा व परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इस संबंध में देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।