8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मानसिक स्थिति से परेशान युवक ने रेल के आगे कूदकर गंवाई जान

लूणकरनसर. यहां रेलवे अण्डरब्रिज के समीप रविवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआई अशोक बिश्नोई ने बताया कि लूणकरनसर के चक २९५ आरडी निवासी युवक उदाराम (२६) पुत्र पूर्णाराम मेघवाल ने सुबह ११.४५ बजे रेलवे अण्डरब्रिज के समीप ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
Youth dies due to jump ahead of rail

Youth dies due to jump ahead of rail


लूणकरनसर. यहां रेलवे अण्डरब्रिज के समीप रविवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआई अशोक बिश्नोई ने बताया कि लूणकरनसर के चक २९५ आरडी निवासी युवक उदाराम (२६) पुत्र पूर्णाराम मेघवाल ने सुबह ११.४५ बजे रेलवे अण्डरब्रिज के समीप ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए परिजन बुलाए। मृतक के भाई प्रेमकुमार मेघवाल ने मर्ग दर्ज कराई। जिसमें बताया है कि उदाराम मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सूडसर. सेरूणा-देराजसर मार्ग पर शनिवार शाम एक बाइक-बस से टकरा गई। आमने की भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं बाइक चालक की मौत हो गई। सेरूणा थानाधिकारी श्याम सुंदर ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे करीब बस-बाइक के टकराने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल दुलचासर निवासी बनवारीलाल जाट को 108 एम्बुलेंस से बीकानेर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बस बाइक जब्त कर ली। बस बीकानेर से सूडसर आ रही थी, वहीं मोटरसाइकिल सवार बनवारीलाल सेरूणा जा रहा था।

दो किसानों के खिलाफ सिंचाई पानी चोरी के मामला दर्ज
लूणकरनसर. कंवरसेन लिफ्ट नहर में सिंचाई जल चोरी के मामले को लेकर रविवार को आखिरकार विभाग ने दो किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। सीआई अशोक बिश्नोई ने बताया कि इन्दिरा गांधी नहर परियोजना लूणकरनसर के कनिष्ठ अभियंता रामधन जाट ने कांकड़वाला के राजाराम व जगदीश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि दोनों ने कंवरसेन लिफ्ट नहर की चारणा वितरिका से ७ सितम्बर को दोपहर 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अवैध रूप से साइफन लगाकर सिंचाई पानी की चोरी की है। गौरतलब है कि नहर की चारणा वितरिका में गत एक सितम्बर को भी अवैध साइफन व मोटर पम्प पकड़े गए तथा इसके बाद ७ सितम्बर को अवैध साइफन पकड़े, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने से किसानों ने लिफ्ट नहर के अधिशासी अभियंता कार्यालय के समक्ष रोष जताया गया।