25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner Crime News: हॉस्टल में घुसे युवक ने महिला रेजिडेंट डॉक्टर का सिर फोडा, एसपी मेडिकल कॉलेज में सनसनी

Rajasthan News: रेजिडेंट चिकित्सक तुलसी मंगलवार रात करीब दस बजे मानसिक रोग विभाग के पीछे वाले हॉस्टल में अपने कमरे में वॉशिंग मशीन से कपड़े निकाल रही थीं। तभी हॉस्टल के पीछे वाले दरवाजे से एक युवक आया और उसने उन पर पत्थर से हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
हॉस्टल में घुसे युवक ने महिला रेजिडेंट डॉक्टर का सिर फोडा, एसपी मेडिकल कॉलेज में सनसनी

हॉस्टल में घुसे युवक ने महिला रेजिडेंट डॉक्टर का सिर फोडा, एसपी मेडिकल कॉलेज में सनसनी

एसपी मेडिकल कॉलेज की एक महिला रेजिडेंट चिकित्सक पर मंगलवार रात को एक व्यक्ति ने पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गईं। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, एसपी मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग कि महिला रेजिडेंट चिकित्सक तुलसी मंगलवार रात करीब दस बजे मानसिक रोग विभाग के पीछे वाले हॉस्टल में अपने कमरे में वॉशिंग मशीन से कपड़े निकाल रही थीं।

तभी हॉस्टल के पीछे वाले दरवाजे से एक युवक आया और उसने उन पर पत्थर से हमला कर दिया। महिला चिकित्सक के सिर पर चोटें आईं। सूचना मिलने पर रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिजीत यादव मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्राचार्य को सूचित किया। सदर थाने से उप निरीक्षक जीतराम मौके पर पहुंचे। महिला चिकित्सक को ट्रोमा में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: ठंड में बच्चों को बुला रहे निजी स्कूल मिली चेतावनी

जिम्मेदारों के खिलाफ हो कार्रवाई

रेजिडेंट अध्यक्ष यादव ने कहा कि पांच नंबर भोजनालय के पास पुराना पीजी हॉस्टल है, जिसके हॉस्टल वार्डन परिसर में रहते हैं। इसके बावजूद महिला डॉक्टर पर हमला होना शर्मनाक है। यह हॉस्टल इन्हीं वार्डन के अधीन है। हॉस्टल में तैनात सुरक्षा गार्ड से सुरक्षा में भी चूक हुई है। उन्होंने मांग की कि घटनाक्रम में जो अधिकारी-कर्मचारी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

पहले भी हो चुके हैं हमले

एसपी मेडिकल कॉलेज की महिला चिकित्सक की कार पर डेढ़ साल पहले भी हमला हुआ था। सर्जरी विभाग की डॉ. ऋतु रात को ट्रोमा सेंटर में ड्यूटी पर आई थी। कार पार्किग में खड़ी की थी। बदमाशों ने कार के शीशे तोड़ दिए। महिला चिकित्सक ने कॉलेज प्राचार्य को मार्मिक पत्र भी लिखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर वह हताश हो गई और नौकरी ही छोड़ दी।