
तलवारों व चाकू से वार कर युवक की हत्या
बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके के बांद्राबास में शुक्रवार को रंजिश के चलते एक युवक की दिन-दहाड़े तलवारों व चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। चार-पांच हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम। सरेआम हुई इस खूनी वारदात से बांद्राबास इलाकों में सनसनी फैल गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सिटी सीओ सुभाष शर्मा ने बताया कि बांद्राबास में वाल्मिकी मंदिर के समीप रहने वाला २७ वर्षीय भरत उर्फ जीतू जावा पुत्र श्रवणराम अपने मकान से थोड़ी ही दूर परचून की दुकान पर सिगरेट लेने गया था। दुकान में बैठे जिसान नामक युवक के साथ उसकी बोलचाल हो गई। विवाद बढऩे पर जिसान ने अपने अपने साथी सिराजुदीन,बबलू,अलीशेर व तीन चार अन्य को बुला लिया। उक्त सभी लोगे दुकान से तलवारें और धारदार हथियार निकाल लाए। आरोपियों ने भरत उर्फ जीतू को घेर कर उस पर हमला कर दिया। घातक हमले में लहुलुहान हुए भरत उर्फ जीतू की मौके ही मौत हो गई।
वारदात के बाद हमलावारा तलवारें और धारदार हथियार लहराते हुए भाग छूटे। वारदात की सूचना मिलने के बाद कोटगेट सीआइ धरम पूनिया जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। इससे पहले जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा भी बांद्राबास पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वारदात के साक्ष्य सबूत जुटाने के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
चारों आरोपियों को पकड़ा
वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश दी। दो आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। शेष आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। इस संबंध में मृतक भरत के चाचा बुलाराम जावा की रिपोर्ट पर बांद्राबास निवासी जिसान अली, सिराजूदीन, बबलू, अलीशेर समेत तीन अन्य जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
वाल्मीकि समाज का प्रदर्शन
वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या के विरोधा में वाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मोर्चरी के आगे प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक शव को नहीं लिया जाएगा। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया। इसके बाद समाज के लोग कलक्ट्रेट पहुंच गए। यहां जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर हत्याकांड पर आक्रोश जताया। प्रदर्शन वार्ड पार्षद नंदलाल जावा, राजेन्द्र पंडित, विनोद चांवरिया, ओम प्रकाश लोहिया, भरत चांगरा, कानाराम जावा, जवाहर लाल समेत वाल्मिकी समाज के अनेक लोग शामिल हुए।
Published on:
27 Jun 2020 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
