गैंगस्टर रावताराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा के नाम से बीकानेर के एक युवा व्यवसायी से पांच करोड़ फिरौती मांगी है। फिरौती नहीं देने पर उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है। व्यवसायी ने जयनारायण व्यास काॅलोनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से शेयर मार्केट ट्रैडिंग से जुड़े व्यवसायी पीयूष शंगारी के पास व्हाट्सअप कॉल आया। कॉल करने वाले ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी। रुपए नहीं देने अंजाम भुगतने की धमकी दी है। व्यवसायी पीयूष की शिकायत मिलते ही पुलिस टीम को अलर्ट कर उन्हें सुरक्षा दी गई है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
यह वीडियो भी देखें
गौरतलब है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से कुछ दिन पहले अनूपगढ़ में एक भाजपा नेता से फिरौती मांग गई थी। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया था कि भाजपा नेता के पास बुधवार रात करीब 8 बजे अनजान नंबर से कॉल आई, जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया था। कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज आया, जिसमें जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती की मांग की गई थी।
वॉयस मैसेज भेजने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए कहा कि फिरौती नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि गोदारा बीकानेर के लूणकरनसर में कपूरीसर गांव का रहने वाला है। कई बड़े हत्याकांड में गैंगस्टर का नाम जुड़ चुका है। अभी रोहित गोदारा विदेश में हैं। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है।
Updated on:
05 Jul 2025 08:54 pm
Published on:
05 Jul 2025 08:33 pm