26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में लॉन्च हुई बजाज की नई डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

ये डिस्कवर सीरीज की एकदम नई रेंज है जिसमें डिस्कवर 110 बिल्कुल नई बाइक, वहीं डिस्कवर 125 एक अपडेटेड बाइक है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jan 10, 2018

2018 Bajaj Discover 110

बजाज आॅटो की जिन दो बाइक्स का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था आज वो पूरा हो गया है। बजाज ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो नई बाइक्स डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों बाइक्स की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 50,176 रुपए और 53,171 रुपए निर्धारित की गई हैं। बता दें ये डिस्कवर सीरीज की एकदम नई रेंज है जिसमें डिस्कवर 110 बिल्कुल नई बाइक, वहीं डिस्कवर 125 एक अपडेटेड बाइक है।

बाइक के खास फीचर

लॉन्चिग से पहले ये बाइक्स कई बार टेस्ट राइड के दौरान नजर आ चुकी है। बजाज ने 125cc बाइक को कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया है। कंपनी ने डिस्कवर 110 को डायमंड सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम पर तैयार किया है और डिजाइन डिस्कवर 125 से मिलता जुलता है। वही बजाज डिस्कवर 125 बाइक को कई अडवांस फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और बदली हुई स्टाइल, नए ग्राफिक्स ऐड किए गए है। कंपनी ने दोनों ही बाइक्स को बेहतर ब्रेकिंग के साथ रिफ्रेश स्टाइल में पेश किया है।

बाइक का इंजन और स्पेसिफिकेशन

इन बाइक्स के इंजन और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई डिस्कवर 110 मोटरसाइकिल में 115cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8.5 bhp पावर के साथ—साथ 9.8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं दूसरी ओर डिस्कवर 125 बाइक में 124cc का इंजन दिया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आया है। यह इंजन 11 bhp पावर और 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। Disc ब्रेक्स के साथ इस बाइक की कीमत 55,994 रुपए है।

TVS ने मैट सीरीज विक्टर का प्रीमियम एडिशन भारत में लॉन्च

टीवीएस मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी मैट सीरीज विक्टर बाइक का प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है। दिल्ली एक्सशोरू में इस बाइक की कीमत 55,890 रुपए रखी गई है। ग्राहकों को यह बाइक दो कलर आॅप्शन— ब्ल्यू और सिल्वर में उपलब्ध होगी। नई विक्टर में कई नए फीचर ऐड करने के साथ ही बाइक के मास्क पर क्रोम फिनिश दिया गया है। कंपनी ने बाइक में दो कलर की बीज सीटी भी दी है।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग