
हार्ले-डेविडसन ने ग्लोबल स्तर पर अपनी नई और अपडेटेड बाइक 2018 सॉफटेल स्लिम को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को पहली बार 2012 में पेश किया था। इसका ज्यादातर लुक 40 के दशक वाली हार्ले डेविडसन बाइक वाला ही होगा।

बाइक में मोटे टायर्स के साथ ब्लैक रिम और बेहद कम क्रोम इस्तेमाल हुआ है। यह कंपनी का बिल्कुल नया मॉडल है और इसे 2018 सॉफटेल चेसिस पर बनाया गया है। पुरानी सॉफटेल बाइक्स के मुकाबले नई बाइक का वज़न लगभग 16 किग्रा कम किया गया है।

बाइक में कुछ मॉडर्न फीचर्स भी जोड़े गए है जिनमें LED लाइट्स और हार्ले का मिलवाउकी-ऐट 107 इंजन शामिल हैं। हार्ले-डेविडसन सॉफटेल स्लिम में 1745cc का V-ट्विन इंजन लगाया गया है जो एयर/ऑयल कूल्ड है। यह इंजन 3,500 rpm पर 145 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

कंपनी ने बाइक को 5 कलर्स में लॉन्च किया है और भारत में इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.93 लाख रुपए है। महीने भर पहले ही हार्ले-डेविडसन ने भारत में कुछ नए मॉडल लॉन्च किए थे।