28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda ने भारत में लॉन्च की 2018 CBR250R बाइक, इन बाइक्स को देगी कड़ी टक्कर

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपनी पॉवरफुल बाइक Honda CBR250R के 2018 मॉडल को लॉन्च कर दिया है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Mar 19, 2018

2018 Honda CBR250R

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपनी पॉवरफुल बाइक Honda CBR250R के 2018 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। नए एडिशन की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1.63 लाख रुपए और इसके एबीएस वाले वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.93 लाख रुपए रखी गई है। इससे पहले पिछले माह भारत में हुए आॅटो एक्सपो में कंपनी ने इस बाइक पर से पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने इस बाइक को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।

CBR250R 2018 मॉडल को होंडा ने नई स्टाइल, कई सारे नए फीचर्स और बीएस 4 एमिशन नॉर्म्स वाला इंजन के साथ पेश किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला होंडा KTM RC 200, यामाहा फेज़र-25, बजाज पल्सर RS200 और हालिया लॉन्च अपाचे RR310 से होगा। कंपनी ने इस बाइक को 4 नए कलर्स - मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक के साथ मार्स ऑरेंज, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक के साथ स्ट्राइकिंग ग्रीम, पर्ल स्पोर्ट्स येल्लो और स्पोर्ट्स रैड के साथ उतारा है। नई कलर स्कीम और ग्राफिक्स के साथ बाइक्स को एकदम नया रिफ्रेश लुक मिला है।

होंडा की इस बाइक में 249.60cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, DOHC इंजन दिया गया है जो कि PGM-फ्यूल इंजैक्शन तकनीक के साथ आता है। इस इंजन के साथ यह बाइक 8500 rpm पर 26.15 bhp पावर और 7000 rpm पर 22.9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। होंडा ने 2018 CBR250R के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और इसकी टॉप स्पीड 135 km/h है।

2018 होंडा CBR250R में 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ कंपनी ने ट्यूबलेस टायर्स दिए है। इसके अलावा बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में प्रो-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। मजबूत ब्रेकिंग के लिए होंडा CBR250R के दोनों व्हील्स में Disc ब्रेक और विकल्प के तौर पर एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में फुल एलईडी हैडलैंप, अपडेटेड इंस्ट्रुमेंट कंसोल, नया रेसिंग मफलर नजर आ रहा है।

Story Loader