6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda Activa 7G को लेकर होगा इंतजार खत्म, 55kmpl के माइलेज के साथ कंपनी कर रही भारत में लॉन्च की तैयारी

Honda Activa 7g 2022 Edition की कीमत 75,000 रुपये होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह 55 kmpl का माइलेज और 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगा।

2 min read
Google source verification
honda_activa_7g-amp.jpg

Honda Activa वर्तमान मॉडल की तस्वीर

जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा की Activa भारत के लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है। इस स्कूटर को सबसे पहले साल 2000 में लॉन्च किया गया था। खास बात यह है, लगातार 21 सालों से कंपनी इस स्कूटर को अपडेट कर रही है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में एक बिल्कुल नया Honda Activa 7g स्कूटर की चर्चा की गई है। सामनें आए नए वीडियो के अनुसार आने वाले इस 7G स्कूटर की कई जानकारी सामनें आई है, जिसमें इसके फीचर्स, कीमत और माइलेज को लेकर दावा किया गया है।

Honda Activa 7g 2022 Edition की कीमत 75,000 रुपये होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह 55 किमी/लीटर का माइलेज और 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगा। इस स्कूटर को कंपनी 2022 के मिड में उतार सकती है। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि COVID महामारी के कारण इसमें कुछ महीनों की देरी हो सकती है। फीचर्स की बात करें तो स्कूटर के फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नए अलॉय व्हील, हाइब्रिड स्विच और बैक पर नोडल स्प्रिंग सस्पेंशन शामिल हैं।


बता दें, दोपहिया बाजार में कई मोटरसाइकिलों के साथ प्रतिस्पर्धा के बावजूद, होंडा एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है। होंडा एक्टिवा के मुख्य आकर्षण बिंदु में इसका किफायती मेंटेनेंस शामिल है। कीमत की बात करें तो Honda Activa 6G की शुरुआती कीमत 69,645 रुपये है।

यह दो वेरिएंट्स- एसटीडी और टॉप वेरिएंट एक्टिवा 6जी डीलक्स में आती है, और इसमें बीएस6 फ्यूल इंजेक्शन के साथ नया 109.51cc इंजन दिया गया है, 8000rpm पर 7.79PS की पॉवर और 5250rpm पर 8.79Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसके फ्रंट सस्पेंशन में 12 इंच के पहिये के साथ आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क का इस्तेमाल किया गया है। वहीं रियर की तरफ, इसमें हाइड्रोलिक मोनो-शॉक और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है।