बाइक

Aprilla की SR रेंज के नए स्कूटर्स हुए लॉन्च, नए लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स

अप्रिलिया कंपनी ने आज अपने नए स्कूटर्स लॉन्च कर दिए हैं। 2022 Aprilia SR Range के दो नए स्कूटर्स में नए लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

less than 1 minute read
2022 Aprilia SR

नई दिल्ली। इटली की दोपहिया वाहन कंपनी अप्रिलिया (Aprilia) ने आज मंगलवार 16 नवंबर को भारत में अपनी SR रेंज के दो नए स्कूटर्स लॉन्च किए हैं। Aprilia SR 125 और Aprilia SR 160 के नाम से लॉन्च हुए इन दो नए स्कूटर्स में ग्राहकों को नया और अपडेटेड लुक मिलेगा। ये बेस Aprilia SR 125 और Aprilia SR 160 के अपडेटेड और नए मॉडल्स हैं।

डिज़ाइन और फीचर्स

कंपनी की तरफ से इन नए स्कूटर्स में हेलोज़न हेडलाइट्स, एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ शार्प और अपडेटेड डिज़ाइन है। साथ ही V-शेप के एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल-लैम्प्स, नए लुक वाली एप्रन और ग्रैब रेल, नॉक गार्ड, स्प्लिट डिज़ाइन सीट्स, CEAT टायर्स, अपडेटेड डिजिटल स्क्रीन इंस्ट्रुमेंटेशन, नया टैकोमीटर भी कंपनी की तरफ से इन दो नए स्कूटर्स में दिए गए हैं।

कीमत

नया Aprilia SR 125 अपने बेस मॉडल से 10,000 रुपये महंगा है और इसकी कीमत 1.08 लाख रुपये है। इसके साथ ही नया Aprilia SR 160 अपने बेस मॉडल से 12,000 रुपये महंगा है और इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये है। Aprilia SR 160 के कार्बन वर्ज़न की कीमत 1.20 लाख रुपये और रेस वर्ज़न की कीमत 1.27 लाख रुपये है।

Published on:
16 Nov 2021 03:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर