28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TVS का नया NTorq 125 XT स्कूटर भारत में जल्द होगा लॉन्च, इस बार मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स

TVS अपने NTorq स्कूटर का एक नया वेरिएंट जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जोकि कनेक्टेड फीचर्स के साथ सकता है।

2 min read
Google source verification
tvs_ntorq_125_xt.jpg

TVS Motor अपने पॉपुलर 125cc स्कूटर NTorq का एक नया वेरिएंट जल्दी ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसका आधिकारिक टीजर इमेज भी जारी कर दिया है। कंपनी इस स्कूटर में ‘XT’ वेरिएंट मार्केट में लेकर आ रही है जोकि कनेक्टेड फीचर्स की तरफ इशारा कर रहा है। वैसे आधिकारिक टीजर इमेज से कोई खास जानकारी सामने नहीं आती है। अपने 125cc स्कूटर सेगमेंट में यह स्कूटर काफी ज्यादा पॉपुलर और फीचर रिच स्कूटर है, साथ ही इसकी बिक्री भी काफी बेहतर है। नया मॉडल यूथ को टारगेट करेगा। माना जा रहा है कि TVS नए NTorq XT में रिफ्रेश्ड UI, एन्हांस्ड राइडिंग मोड्स और कुछ नए कलर स्कीम के साथ अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। हालांकि इसके मैकेनिकल में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।

इंजन और पावर

मौजूदा मॉडल में 125cc का इंजन इंजन लगा है 10.2PS की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अपने सेग्मेंट का यह इकलौता ऐसा स्कूटर है जिसका इंजन सबसे ज्यादा पावर जेनरेट करता है। इस स्कूटर में दो अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें रेस मोड और स्ट्रीट मोड शामिल है। रेस मोड में यह स्कूटर मैक्सिमम 98 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है जबकि स्ट्रीट मोड में सिटी राइडर के दौरान यह बेहतर माइलेज और राइड क्वालिटी को बेहतर बनाता है, यानी इस स्कूटर को आप अपनी जरूरत के हिसाब से चला सकते हैं।

NTorq का डिजाइन भी इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट है जोकि यूथ को लुभाता है। इसका डिजाइन और ग्राफिक्स काफी यूथफुल हैं और बेहतर भी नज़र आते हैं। इस स्कूटर की राइड क्वालिटी भी बेहतर है। नये NTorq XT की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह नॉर्मल मॉडल की तुलना में महंगा हो सकता है।

Story Loader