
2023 Avenger Street 220: भारत में क्रूज़ बाइक्स पसंद तो खूब की जाती हैं, लेकिन जब बात खन्यूज़रीदने की आये तो काफी कम संख्या में लोग पहुंचने जाते हैं। ऐसा ही कुछ समय पहले Bajaj Avenger 220 के साथ हुआ था, मॉडल अच्छा था यकीन कमजोर बिक्री के चलते इसे बंद करना पड़ा। लेकिन एक बार कंपनी ने इसे नए अवतार में बिना किसी शोर के लॉन्च किया है।
देश में एवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक की एक्स-शोरूम 1.42 लाख रुपये। नई बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट मोटरसाइकिल को अन्य एवेंजर सीरीज की मोटरसाइकिल के अन्य वेरिएंट के साथ बेचा जाएगा जिसमें 220 क्रूजर और 160 स्ट्रीट शामिल हैं। हाइवे पर तो इस बाइक की परफॉरमेंस काफी अच्छी रही है लेकिन सिटी राइड और हैवी ट्रैफिक में इसे हैंडल कर पाना कठिन है। अब देखना होगा भारत में इसे फिर से कितना पसंद किया जाता है।
क्यों हुई हुई थी Bajaj Avenger Street 220:
Bajaj Avenger Street 220को कंपनी ने साल 2020 में बंद कर दिया था, इसका मुख्य कारण कमजोर बिक्री रही थी है। लेकिन अब नए अवतार में इसे फिर से उतारा गया है। कंपनी ने इस बाइक को फिर से नए इंजन के साथ अपडेट करके पेश किया है। कंपनी को उम्मीद है इसे फिर से अच्छा रिस्पोंस मिलेगा।
कितनीं बदल गई Bajaj Avenger Street 220:
स्टाइलिंग के मामले में, यह बाइक छोटे-मोटे बदलाव के साथ आई है। इसमें एक अलग हेडलाइट काउल, अलॉय व्हील, एक हैंडलबार और एक ग्रैब रेल दिया गया है। अन्य बदलावों में एम्बर बैकलिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। लेकिन डिजाइन इसका पहले जैसा रखा है। इंजन की बात करें तो बाइक में अपडेटेड 220cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन पाएंगे, जो अप्रैल 2023 से लागू BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म और ई20 फ्यूल को सपोर्ट करती है।
यह इंजन 19bhp की पीक पावर और 17.55Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं इस बाइक का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स को सपोर्ट करता है।यानी अब यह पहले से थोड़ी बेहतर और पावर के मामले में बाइक पहले की तरह ही है, लेकिन आप ये कह सकते हैं कि इसकी रिफाइनमेंट के साथ आई है।
यह भी पढ़ें: 4 मीटर से कम लम्बाई वाली ये हैं टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV
Updated on:
14 May 2023 07:38 pm
Published on:
13 May 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
