23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नए इंजन के साथ लॉन्च हुई होंडा की नई Unicorn, कीमत 1.10 लाख रुपये

2023 Honda Unicorn: होंडा ने अपनी क्लासिक बाइक यूनिकॉर्न (Unicorn 160) को नए OBD2 compliant इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड इंजन के अलावा कंपनी ने बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है।

2 min read
Google source verification
honda_unicorn.jpg

Honda unicorn

2023 Honda Unicorn: देश की बड़ी टू-व्हीलर होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी क्लासिक बाइक यूनिकॉर्न (Unicorn 160) को नए OBD2 compliant इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड इंजन के अलावा कंपनी ने बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। होंडा की यूनिकॉर्न पिछले कई वर्षों से भारत में अपनी जगह बनाए हुए हैं, आज भी यह बाइक अपने भरोसे को कायम करते हुए ग्राहकों को पसंद आ रही है, जो लोग सिंपल बाइक खरीदना पसंद करते हैं उन्हें उन मॉडल आज भी पसंद आ रहा है । समय की मांग को देखते हुए होंडा ने इसके इंजन को अपडेट किया है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में...



कीमत और फीचर्स:

होंडा की नई Unicorn की एक्स-शो रूम कीमत 1,09,800 (ex-showroom Delhi) रुपये है। इसके साथ ही होंडा ने इस बाइक पर नया 10 साल का स्पेशल वारंटी पॅकेज ऑफर किया जा रहा है। यह बाइक पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रैड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और पर्ल साइरन ब्लू में उपलब्ध है।



इंजन और पावर:

होंडा ने इस बाइक में नया BS6, OBD2 compliant, 160cc PGM-FI इंजन दिया है जोकि अब पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगा और माइलेज भी बेहतर मिलेगी यह बाइक आरामदायक राइड, स्मूथ पावर डिलीवरी करेगा। इसके फ्रंट में 240mm और पिछले पहिए में 130mm का ड्रम बेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है। बाइक का वजन 140 किलोग्राम है, इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा।



इस बाइक में 187mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 1335mm लंबा व्हीलबेस मिलता है, इसके अलावा इसकी सीट हाईट 715mm है, इसकी सीट आरामदायक है जोकि पीछे बैठने वाले के लिए भी अच्छी साबित हो सकती है। इतना ही नहीं बाइक में Tubeless टायर्स दिए हए हैं। बाइक में क्रोम गार्निश के साथ फ्रंट काउल, 3d विंग मार्क, साईड कवर पर क्रोम स्ट्रोक और सिग्नेचर टेल लैंप दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Volvo C40 Recharge से उठा पर्दा फुल चार्ज में चलेगी 530 किलोमीटर

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग