
2023 New Hero Xtreme 200S 4 Valve: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने भारत में अपनी नई Xtreme 200S 4V बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्स-शो रूम कीमत 1,41,250 रुपये रखी है। इस बाइक की शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसे देश भर में हीरो मोटोकॉर्प के डीलरशिप पर खरीद सकते हैं। यह एक प्रीमियम बाइक है जोकि पावरफुल इंजन के साथ आई है। बाइक ने आपको नए ग्राफिक्स भी मिलेंगे जिससे इसके डिजाइन में नयापन दिया जा सके। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की तमन्ना रखते हैं तो आइये जानते हैं इस बाइक में आपको क्या कुछ मिलने वाला है और क्या इसे खरीदना फायदेमंद है भी या नहीं।क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प की पहचान एंट्री लेवल बाइक से है न की प्रीमियम बाइक्स से...
इंजन और पावर:
नई Xtreme 200S 4 Valve में XSense तकनीक के साथ 200 cc 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड, OBD2 और E20-अनुरूप इंजन दिया है जोकि प्रदूषण कम करता है और बेहतर माइलेज भी ऑफर करता है। इसके अलावा यह इंजन 19 hp की पावर और 17.35 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पेर्फोर्म्संस के मामले में यह इंजन बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।
डिजाइन और फीचर्स:
नई Xtreme 200S 4V को डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लाये गया है, मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटालिक और एक प्रीमियम स्टील्थ एडिशन कलर शामिल है। इसके अलाबा इस नई मशीन में LED DRL के साथ दो LED हेडलाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा
बाइक में डुअल-टोन कलर, स्पोर्टी ग्राफिक्स और एलईडी लाइट गाइड के साथ एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। इसमें एक नया स्प्लिट हैंडलबार, मस्कुलर रियर काउल और स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट है भी मिलता है। ओवरआल डिजाइन के ममाले में यह बाइक इम्प्रेस तो करती है ।
इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर हगर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है।ब्रेकिंग के लिए नई Xtreme 200S 4V में सिंगल-चैनल ABS के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर पेटल Disc ब्रेक मिलते हैं।
Published on:
19 Jul 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
