18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: स्टाइल और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है ये 4 बाइक्स, कीमत मात्र…

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे बाइक चलाना न पसंद हो स्पेशली यंग एज में। हवा से बाते करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने का अहसास ही अलग होता है।

2 min read
Google source verification
royal enfield

रॉयल एनफील्ड-कंपनी ने हिमालयन स्लीट एडिशन मॉडल को इसी साल जनवरी में एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन लॉन्च किया गया था।इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.71 लाख रुपये रखी गई है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस 411सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 24.8PS का पावर और अधिकतम 32Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ktm duke 350

केटीएम ड्यूक 350- दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 78 हजार रुपये रखी गई है।इसमें सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन लगाया गया है, जो कि 29 बीएचपी का पॉवर जेनरेट करने के साथ ही 24 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है।

yamaha yzf r15

यामाहा YZF R15 V3.0- Yamaha YZF R15 V3.0 में 155.1 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 19.3 बीएचपी पावर और 15 Nm का टॉर्क देता है।इस स्पोर्टी बाइक की दिल्ली में कीमत 1.26 लाख रुपये है।

bajaj dominar

बजाज डोमिनोर- इस दमदार बाइक की टॉप स्पीड 156 किलोमीटर प्रति घंटा है।बजाज डॉमिनार की भारत में मौजूदा कीमत 1.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जबकि टॉप एंड एबीएस ट्रिम के लिए आपको 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।