नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 के पहले क्वार्टर (अप्रैल-जून) के दौरान मोटरसाइकिल सेल्स में 3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इस ग्रोथ में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी दोपहिया कंपनी हीरोमोटोकॉर्प की रही है। हीरो की 4 बाइक्स ने टॉप 10 बाइक्स में स्थान हासिल किया है। इस बात की जानकारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सिआम) की ओर से दी गई।
हीरो की सबसे ज्यादा सेल होने वाली बाइक में पहले नंबर पर स्प्लेंडर प्लस रही। इसकी सेल में 7 फीसदी की गिरावट होने के बावजूद हीरो स्प्लेंडर की सेल 2.19 लाख यूनिट्स की रही। वहीं दूसरे नंबर पर एचएफ डीलक्स बाइक रही। जून माह में डीलक्स की 1.54 लाख यूनिट्स सेल हुई।
इसी तरह तीसरे और चौथे स्थान पर हीरो ग्लैमर और पैशन की सेल्स रही। मई माह में होंडा की 125सीसी सेगमेंट की सीबी शाइन तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही थी लेकिन जून में यह 5वें नंबर पर पहुंच गई। होंडा ने जून में कुल 69,108 सीबी शाइन मोटरसाइकिल बेची।
इतना ही नहीं टॉप 10 सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की एक बाइक जगह बनाने में कामयाब रही। एनफील्ड की पॉपुलर मोटरसाइकिल क्लासिक 350 की सेल जून माह में 42,149 यूनिट्स रही, जो कि मई माह की सेल की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है।