
5 Most Affordable 150-160 cc BS6 Bikes in India
नई दिल्ली। अगर आप कम कीमत पर 150 सीसी की ऐसी बाइक्स लेना चाहते हैं, जिनकी परफॉर्मेन्स दमदार है। तो नज़र डालिए इन 5 बाइक्स पर, जिन्होंने बाज़ार में धूम मचा रखी है। साथ ही इनके लुक्स और फीचर्स भी बेहतरीन हैं।
आइए एक नज़र डालते है भारतीय मार्केट में उपलब्ध ऐसी 5 बाइक्स पर।
1. TVS Apache 160 2V BS6
टीवीएस अपाचे के इस मॉडल में सिंगल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, एनालॉग टैकोमीटर, पास स्विच, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में 160 सीसी इंजन दिया गया है, जो 15.53PS पावर और 13.9Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी इस बाइक में मिलता है।
शुरुआती कीमत: 93,500 रुपये।
2. Bajaj Pulsar 150 BS6
बजाज पल्सर के इस मॉडल में सिंगल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, एनालॉग टैकोमीटर, पास स्विच, क्लॉक और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में 150 सीसी इंजन दिया गया है, जो 14PS पावर और 13.25Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी इस बाइक में मिलता है।
शुरुआती कीमत: 99,418 रुपये।
3. Honda Unicorn 160 BS6
होंडा यूनिकॉर्न के इस मॉडल में सिंगल चैनल ABS, एनालॉग टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, पास स्विच, स्टेपअप सीट, और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में 160 सीसी इंजन दिया गया है, जो 12.91PS पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी इस बाइक में मिलता है।
शुरुआती कीमत: 99,987 रुपये।
4. Yamaha FZ-FI BS6
यामाहा के इस मॉडल में सिंगल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, टैकोमीटर, ऑप्शनल चार्जिंग पॉइंट, क्लॉक, पास स्विच और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में 150 सीसी इंजन दिया गया है, जो 12.4PS पावर और 13.3Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी इस बाइक में मिलता है।
शुरुआती कीमत: 1,09,200 रुपये।
5. TVS Apache 160 4V BS6
टीवीएस अपाचे के इस मॉडल में सिंगल चैनल ABS, राइडिंग मोड्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, टैकोमीटर, LED DRL's, पास स्विच, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, TVS SmartXonnect कनेक्टिविटी और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में 160 सीसी इंजन दिया गया है, जो 17.63PS पावर और 14.73Nm टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी इस बाइक में मिलता है। शुरुआती कीमत: 1,12,255 रुपये।
Published on:
07 Dec 2021 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
