29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या खास है आमिर खान की Dhoom-3 वाली बाइक में, जानिए कीमत और फीचर्स

धूम-3 में जो बाइक आमिर खान ने चलाई थी उसमें ऐसा क्या था, जोकि उसे धूम सीरीज की सभी अन्य बाइक्स से अलग बनाता है। हम आपको बताते हैं आखिर क्यों है ये बाइक इतनी खास...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Aug 12, 2015

Aamir Khan Dhoom 3 bike

Aamir Khan Dhoom 3 bike

नई दिल्ली। भारत में असल में अगर किसी मूवी ने यूथ में बाइक का क्रेज पैदा किया है, तो वे बॉलीवुड मूवी धूम। धूम के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं और इसमें रितिक रोशन, जॉन अब्राहम, अभिशेक बच्चन, उदय चोपड़ा, यहां तक कि मिस्टर पर्फेक्शिनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी सड़कों पर बाइक दौड़ा चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले साल आई धूम-3 में जो बाइक आमिर खान ने चलाई थी उसमें ऐसा क्या था, जोकि उसे धूम सीरीज की सभी अन्य बाइक्स से अलग बनाता है। आइए हम आपको बताते हैं आखिर क्यों है ये बाइक इतनी खास...



धूम सीरीज में अब तक की सबसे पावरफुल बाइक

धूम-3 में आमिर खान ने जिस बाइक से सांसे थमा देने वाले स्टंट जिस बाइक से किए थे उसका नाम है BMW K 1300R। बीएमडब्ल्यू ये बाइक अपनी पुरानी के1200आर को रिप्लेस कर मार्केट में लेकर आई थी। के1300 आर में 1293 सीसी का इंजन लगा है। जोकि 173 बीएचपी की पावर देता है।

कुछ सेकेंडों में पकड़ लेती है 100 की स्पीड

बीएमडब्ल्यू के1300 आर स्पीड के मामले में कई स्पोर्ट्स बाइक को पीछे छोड़ती नजर आती है। ये बाइक महज 2.81 सैकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की र तार पकड़ लेती है।

कितना देती है माइलेज

इस बाइक का यूल टैंक 19 लीटर का है, जिसमें चार लीटर रिजर्व यूल कैपेसिटी है। एक बार टैंक फुल कराने पर के1300आर 320 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।




ये है इसकी कीमत

के1300 आर जैसी बाइक खरीदने के लिए और धूम 3 का आमिर खान बनने के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि इस बाइक की शोरूम कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें

image