21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

650cc इंजन के साथ आएगी नई Royal Enfield Classic 650, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Royal Enfield Classic 650: अभी हाल ही में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल का डिजाइन भी मौजूदा बाइक जैसा है। नए मॉडल की हेडलाइट से लेकर स्पोक व्हील और सभी जगह क्रोम का उपयोग किया गया है।

2 min read
Google source verification
clasicc_650.jpg

All New Classic 650: देश में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स को लेकर ग्राहकों के मन में दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिलें बाजार में उतारी हैं और उन्हें पसंद भी खूब किया जा रहा है। 350cc बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड पहले से ही नंबर एक पर है और अब कंपनी 650cc बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने की तैयारी कर रही है।

अभी हाल ही में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल का डिजाइन भी मौजूदा बाइक जैसा है। नए मॉडल की हेडलाइट से लेकर स्पोक व्हील और सभी जगह क्रोम का उपयोग किया गया है। क्लासिक 650में LED एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल किया जाएगा।




रॉयल एनफील्ड Classic 650 लाने की वजह:

भारत में 350cc बाइक का सेगमेंट काफी बड़ा है, और अब लोग इससे भी ज्याद पावरफुल मॉडल की तलाश में हैं, कंपनी पहले भी 650 cc सेगमेंट में मॉडल उतार चुकी है जिसे काफी अच्छा रिस्पोंस भी मिला है। अब चूंकि समय की मांग है और लोगो को दिलचस्पी है, इसलिए कंपनी बिग इंजन के साथ नए मॉडल पर काम कर रही है। इतना ही नहीं भारत में कई और भी ब्रांड्स हैं जोकि 650cc इंजन के साथ बाइक्स बना रही हैं। आने वाले समय में यह सेगमेंट काफी तेजी से ग्रोथ कर सकता है, ऐसे कंपनी को उम्मीद है।



Hunter और Bullet 650 भी होंगी लॉन्च:

अगले कुछ महीनों के भीतर रॉयल एनफील्ड अपनी कई नई बाइक्स से पर्दा उठाने जा रही है। इस समय कंपनी के पास 9 मॉडल हैं जिनकी बिक्री भारत में होती है, इनमें हंटर से लेकर बुलेट शामिल हैं, और ये सभी बाइक्स 350cc इंजन से लेकर 650cc इंजन तक में हैं। इनकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे किफायती और पॉपुलर बाइक हंटर 350 को अब बड़े और पावरफुल इंजन के सतह लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।


इंजन और फीचर्स:

फीचर्स की बात करें, तो Hunter 650 फ्रंट एंड रियर डिस्क-ब्रेक्स, डुअल चैनल ABS, एयर क्लीनर - पेपर एलीमेंट, असिस्ट क्लच, सेमी-डिजिटल ट्रिपल नैविगेशन सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस बाइक में देखने को मिल सकते हैं।

हालाकि कंपनी ने अभी तक इस नए मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नए मॉडल में 650cc इंजन मिल सकता है जोकि 46.4 bhp पावर और 52.3 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इस मोटरसाइकिल में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक हंटर 650 के इंजन में पावर और टॉर्क को थोड़ा ऊपर नीचे किया जा सकता है।





बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग