
Apollo Tyre: हर गाड़ी के लिए टायर्स सबसे अहम् भूमिका निभाते हैं, अगर टायर्स फिट हो तो आपका सफ़र भी आरामदायक बनेगा। आजकल आये दिन एक नया वाहन मार्केट में लॉन्च हो जाता है, जिसके हिसाब से टायर्स भी बनाए जाते हैं। अगर टायर्स ही नहीं होंगे तो गाड़ी एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकती। मार्केट में कई टायर ब्रांड्स आपको आसानी से मिल जायेंगे, सभी ब्रांड्स अपने ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट्स और सर्विस का भरोसा देते हैं।
इस रिपोर्ट में हम अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के बारे में बात करे रहे हैं। हम कंपनी के ‘Apollo ACTIGRIP’ और ‘ACTIZIP’ Tubeless टायर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि खास बाइक्स के लिए डिजाइन किये गये हैं...2000 किलोमीटर की टेस्टिंग के बाद आइये जानते हैं आखिर कैसे रही इनकी परफॉरमेंस...
क्या है खास इन टायर्स में:
Apollo ACTIZIP R3 और ACTIGRIP R4 टायर्स खास तौर पर बाइक्स के लिए डिजाइन किये गये हैं...ये दोनों ही Tubeless हैं। बेहतर ग्रिप के लिए इन्हें खास डिजाइन किया है, और इनके पैटर्न से भी यह साफ पता चलता है। इन टायर्स की क्वालिटी काफी बढ़िया है। ये भरोसेमंद हैं और इनके पंचर होने की संभावना भी न के बराबर है। बेहतर राइड क्वालिटी के अलावा ये सेफ्टी भी देते हैं। आप इन्हें अलग अलग साइज़ में उपलब्ध हैं। अल्ट्रा हाई वियर रेज़िस्टेंट ट्रेड कंपाउंड की मदद से ये टायर्स लंबे समय तक चलते हैं।
राइड क्वालिटी में आया फर्क,बेहतर हुई माइलेज
Apollo ACTIZIP R3 (100/90-17) और ACTIGRIP R4 (100/90-17)टायर्स को हमें TVS Raider 125 में यूज़ किये,और करीब 2000 किलोमीटर की दूरी तय की है। इस दौरान हमने पाया कि राइड क्वालिटी बेहतर हुई और माइलेज में मामूली इजाफा हुआ। टायर्स ग्रिप काफी अच्छी है, और ये रोड्स पर चिपक कर चलते हैं। हाल ही में बारिश के दिनों में भी इन टायर्स की मदद से रोड पर ग्रिप काफी अच्छी रही।
अचानक ब्रेक लगाने के मामले में कोई शिकायत का मौका नहीं मिला। ये Tubeless टायर्स हैं उअर यकीन मानिए खराब से खराब रास्तों पर टायर्स के पंचर होने की नौबत नहीं आई, जबकि ऐसे रास्तों पर टायर्स के पंचर का होना आम बात है। ये वाकई शानदार Tubeless टायर्स हैं जोकि गाड़ी की राइड क्वालिटी, परफॉरमेंस और माइलेज में इजाफा करते हैं।
Apollo ACTIZIP R3 और ACTIGRIP R4 की कीमत
Published on:
13 May 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
