नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन कंपनी बजाज आॅटो जल्द ही अपने पूरे मॉडल लाइन-अप को अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस साल के अंत तक सभी 7 नए मॉडल्स को लॉन्च कर देगी। इनमें बजाज डोमिनार, बजाज पल्सर सीरीज़, एवेंजर, वी, डिस्कवर, प्लैटीना और सीटी मोटरसाइकिल प्रमुख है। इस बात की जानकारी बजाज आॅटो के सीईओ और एमडी राजीव बजाज ने दी।