scriptधड़ल्ले से बिक रही है Bajaj की ये सस्ती बाइक्स, एक महीने में बिकीं 4 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिलें | bajaj bike sale increased by 15 percent | Patrika News

धड़ल्ले से बिक रही है Bajaj की ये सस्ती बाइक्स, एक महीने में बिकीं 4 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिलें

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2019 03:22:48 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

कंपनी का निर्यात जनवरी 2019 में 1,75,689 वाहन रहा है, जो जनवरी 2018 के 1,50,954 वाहन के मुकाबले 16 पर्सेंट ज्यादा है।

bajaj bikes

धड़ल्ले से बिक रही है Bajaj की ये सस्ती बाइक्स, एक महीने में बिकीं 4 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिलें

नई दिल्ली: Bajaj Auto दुपहिया वाहनों में बेहद पापुलर कंपनी है । बजाज बाइक्स लोगों के बीच बेहद पापुलर है इसकी सबसे बड़ी वजह इनका सस्ता होना होता है। बजाज बाइक्स की पापुलैरिटी को इन बाइक्स की बिक्री से आसानी से समझा जा सकता है। जनवरी में इन बाइक्स की बिक्री में पूरे 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जनवरी 2019 में बजाज की कुल बिक्री 4,07,150 यूनिट बिकीं, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 3,53,147 यूनिट थी।

कंपनी के कमर्शियल वीइकल की बिक्री इस दौरान 12 पर्सेंट घटकर 56,690 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 64,211 यूनिट थी। कंपनी का निर्यात जनवरी 2019 में 1,75,689 वाहन रहा है, जो जनवरी 2018 के 1,50,954 वाहन के मुकाबले 16 पर्सेंट ज्यादा है।

आपको मालूम हो कि बजाज ऑटो भारत में सीटी 100 से लेकर डोमिनर 400 बाइक्स तक की बिक्री करती है। इनकी कीमत 32 हजार रुपये से 1.63 लाख रुपये के बीच है। भारतीय बाजार में बजाज की पल्सर रेंज काफी पॉपुलर है। पल्सर रेंज की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,141 रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो