scriptमात्र 32000 रुपये में मिल रही Bajaj की ये स्टाइलिश Bike, 1 लीटर में देती है 90km माइलेज | bajaj ct 100 bike available at 32000 only | Patrika News

मात्र 32000 रुपये में मिल रही Bajaj की ये स्टाइलिश Bike, 1 लीटर में देती है 90km माइलेज

locationनई दिल्लीPublished: Jan 19, 2019 10:46:04 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

बजाज की सबसे सस्ती बाइक बजाज सीटी100 ( Bajaj CT100 ) के साथ ग्राहकों को ‘न्यू ईयर जैकपॉट’ ऑफर दिया जा रहा है।
 

Bajaj CT100

मात्र 32000 रुपये में मिल रही Bajaj की ये स्टाइलिश Bike, 1 लीटर में देती है 90km माइलेज

आज के समय में ऑफिस जाने वाले और कॉलेज जाने वाले लोगों को ऐसी बाइक्स ज्यादा पसंद आती हैं जो कि कीमत में भी किफायती हो और माइलेज के मामले में आगे हो। अगर आप भी कोई ऐसी बाइक खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको बजाज की सबसे सस्ती बाइक बजाज सीटी100 ( Bajaj CT100 ) के बारे में बता रहे हैं जो कि एक किफायती और लोकप्रिय बाइक है। आम आदमी के लिए इस बाइक का बेहतर परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक काफी शानदार साबित होता है। बजाज कंपनी इस समय ग्राहकों को Bajaj CT100 की खरीद पर ‘न्यू ईयर जैकपॉट’ ऑफर दे रही है।

बजाज की आधिकारिक वेबसाइट ‘न्यू ईयर जैकपॉट’ ऑफर के बारे में बताया गया है। इस ऑफर के तहत Bajaj CT100 खरीदने वाले लोगों को 5 साल की मुफ्त वॉरंटी और 5 साल तक मुफ्त ऑन डैमेज इंश्योरेंस दिया जा रहा है। इसी के साथ इस बाइक की खरीद पर 2712 रुपये का नकद डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ये ऑफर कुछ शर्तो के साथ दिया जा रहा है। बजाज सीटी100 ईएस एलॉय और सीटी100 केएस एलॉय पर ऑन डैमेज वारंटी सीमित राज्यों में ही दी जा रही है। इस ऑफर के बारे में जानने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर अच्छे से पढ़ना होगा।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए बजाज सीटी100 ईएस वेरिएंट में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 7.7 पीएस की पावर और 8.24 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं बजाज सीटी100 केएस एलॉय और सीटी100बी वेरिएंट में 99.27 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8.2 पीएस पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। ये बाइक 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। इस बाइक में फ्रंट और रियर में 110 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और 10.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक प्रति लीटर में 89 किमी का माइलेज दे सकती है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो Bajaj CT100 के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 32,000 रुपये है, सीटी100 ईएस एलॉय वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 40,883 रुपये है और सीटी100 केएस एलॉय की एक्स शोरूम कीमत लगभग 34,835 रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो