15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर बजाज का खास आॅफर: बाइक्स की खरीद कर सकते है 6400 रुपए तक की बचत

दीवाली फेस्टिवल पर अपनी बिक्री में इजाफा करने के लिए प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी बजाज आॅटो चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर खास डिस्काउंट आॅफर लेकर आई है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Oct 05, 2017

Bajaj Auto

दीवाली फेस्टिवल पर अपनी बिक्री में इजाफा करने के लिए प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी बजाज आॅटो चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर खास डिस्काउंट आॅफर लेकर आई है। कंपनी ने दीवाली के मौके पर अपनी पॉपुलर पल्सर बाइक और एवेंजर बाइक पर 0% फाइनेंस स्‍कीम पेश की है। यदि आप ये दोनों बाइक फाइनेंस पर खरीदते है तो इसके लिए आपको ब्‍याज चुकाने की जरूरत नहीं होगी। इस प्रकार आप बाइक की खरीद पर 6400 रुपए से ज्यादा बच कर सकते हैं।

इसके अलावा बजाज अपनी वी15, वी12, डिस्‍कवर 125, प्‍लेटिना और सीटी100 बाइक पर भी 2100 रुपए की छूट दे रही है। 0% फाइनेंस स्‍कीम की बात करें तो इसमें पल्‍सर आरएस200, पल्‍सर एनएस200, पल्‍सर 220 एफ, एवेंजर 220, पल्‍सर 180, पल्‍सर एनएस160, एवेंजर 150 और पल्‍सर 150 शामिल हैं। पल्‍सर आरएस200 बाइक की मासिक ईएमआई मात्र 4584 रुपए आएगी। इस आॅफर के तहत आपको 6468 रुपए का फायदा हो जाएगा।

इसी प्रकार आप पल्‍सर एनएस200 और 220एफ एवं एवेंजर 220 पर 3917 की ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं। यहां आपको 5532 रुपए का लाभ मिलेगा। अब बात करते हैं पल्‍सर 180, एनएस160, एवेंजर150 की। इन तीनों बाइक की मासिक ईएमआई 3500 रुपए आएगी। यहां आपको 4944 रुपए का लाभ होगां वहीं पल्‍सर 150 मात्र 3250 रुपए की ईएमआई में आप घर ला सकते है। इस मोटर साइकिल खरीद पर आपको 4596 रुपए की छूट मिलेगी।

पल्सर और एवेंजर रेंज की बाइक्स के अलावा कंपनी अपनी अन्‍य बाइक्स पर 2100 रुपए तक का डिस्‍काउंट दे रही है। इसमें यहां बजाज की विक्रांत सीरीज की बाइक वी15 शामिल है। इस पर कंपनी 2100 रुपए का डिस्‍काउंट दे रही है। वहीं वी12 मोटरसाइकिल पर 1900 रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है। त्‍योहारी छूट डिस्‍कवर 125 पर भी लागू है। आपको इस पर 1700 की छूट मिलेगी। इसके अलावा प्‍लेटिना पर 1500 रुपए और सीटी100 सेल्‍फ स्‍टार्ट बाइक पर 1000 रुपए की छूट दी जा रही है। तो जल्दी करें और इन छूट का लाभ उठाए।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग