27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre edition भारत में हुई लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत

बजाज ऑटो ने अपनी 125cc बाइक Pulsar 125 बाइक का Carbon Fibre edition भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक सिंगल और स्प्लिट सीट ऑप्शन में आई है। कीमत की बात करें तो इसके सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत 89,254 रुपये है जबकि स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 91,642 रुपये है।

2 min read
Google source verification
bajaj_auto.jpg

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre edition

Pulsar 125 Carbon Fibre edition: बजाज ऑटो ने अपनी Pulsar 125 बाइक का Carbon Fibre edition भारत में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक सिंगल और स्प्लिट सीट ऑप्शन में आई है। कीमत की बात करें तो इसके सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत 89,254 रुपये है जबकि स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 91,642 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शो रूम दिल्ली हैं। इस नए मॉडल के जरिये कंपनी एक बार फिर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेगी। इस बाइक के सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre edition का सीधा मुकाबला Honda SP 125, TVS Raider 125 और Hero Glamour Xtec से होगा।

विस्तार से बात करें तो नई बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन में 124.4cc का इंजन दिया है जोकि11.64hp की अधिकतम पावर और 10.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह बाइक हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करती है।

यह भी पढ़ें: खराब सड़कों पर आरामदायक सफ़र के लिए घर लायें ये बेस्ट 7 सीटर गाड़ियां! SUV और MPV का मिलेगा डबल मज़ा

बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है और यह डेली यूज़ के लिए बेहतर ऑप्शन है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 240mm Disk break और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। ख़राब रास्तों के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। बाइक में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जिममें आपको काफी जानकारियां मिल जायेगी जोकि आपके डेली यूज़ के लिए उपयोगी साबित होंगी। 125cc बाइक सेगमेंट की यह सबसे भारी बाइक भी है। भारत में इसनें अपनी अभी तक बहुत बड़ी जगह नहीं बनाई है ऐसे में यह नया मॉडल इसे कितनी कामयाबी देगा, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग