
महज 17 हजार रुपये में मिल रही है 84 हजार वाली Bajaj Pulsar, 500 रुपये में अभी कीजिए बुक
हर कोई चाहता है कि उसके पास अपनी बाइक हो, जिसमें बैठकर वो एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सके। आज हम आपको भारत में बिकने वाली बेहतरीन बाइक्स को सस्ते में खरीदने की तरकीब के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कहां मिल रही हैं Bajaj Pulsar 180 बाइक बिल्कुल किफायती कीमत में।
बाइक खरीदना हर कोई चाहता है, लेकिन कुछ लोग अधिक कीमत होने की वजह से अपनी पसंद की बाइक नहीं खरीद पाते हैं। अगर आप भी अपनी पसंद की बाइक खरीदना चाहते हैं और बजट कम होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां आपकी पसंद की बाइक किफायती दामों में मिल रही है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 178.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 17 बीएचपी की पावर और 14.22 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली ये बाइक सिर्फ 4.8 सेकंड में 0-60 किमी की स्पीड पकड़ लेती है।
माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक 50 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये बाइक 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में 15 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक और पावर ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो ये इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 84 हजार रुपये हैं, लेकिन यही सेकंड हैंड बाइक सिर्फ 17 हजार रुपये में मिल रही है। ड्रूम साइट पर सेकंड हैंड बजाज पल्सर 2009 मॉडल है और 50,000 किमी चली हुई है। पेट्रोल इंजन वाली ये कार फर्स्ट ऑनर है, जिसे सिर्फ 595 टोकन मनी देकर बुक करवा सकते हैं।
Published on:
29 Aug 2018 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
