26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद हो गया Bajaj Pulsar का ये मशहूर मॉडल! जानिए क्या है वजह

शुरुआती दौर में Bajaj Pulsar 180 अपने सेग्मेंट में युवाओं के बीच ख़ासी लोकप्रिय थी, लेकिन पिछले कुछ समय से बाजार में कई अन्य मॉडलों के आने के बाद इसकी डिमांड कम हो गई थी।

2 min read
Google source verification
bajaj-pulsar-180-amp.jpg

Bajaj Pulsar 180 discontinued in India

भारतीय बाजार में स्पोर्ट बाइक्स के तौर पर अपने सफर की शुरुआत करने वाली बजाज ऑटो के पल्सर सीरीज़ का मशहूर मॉडल Pulsar 180 को अब कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया है। मडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के कुछ डीलरशिप के सूत्रों ने बताया कि, इस बाइक का प्रोडक्शन पिछले कुछ महीनों से बंद कर दिया गया है और डीलर्स ने इसका स्टॉक मंगाने से भी मना कर दिया है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बाइक की लगातार घटती डिमांड के कारण, संभवत: इस मोटरसाइकिल को डिस्कंटीन्यू किया गया होगा। इसके अलावा ये भी हो सकता है कि, कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को भी बाजार में लाने के लिए रास्ता बनाने की तैयारी कर रही हो।

बता दें कि, मौजूदा Pulsar 180 को फरवरी 2021 में वापस पेश किया गया था, इसके तुरंत बाद पल्सर 220F के 180cc डॉपेलगैंगर को हटा दिया गया था। लुक और डिज़ाइन में ये बाइक काफी हद तक 150 मॉडल जैसी ही थी, लेकिन इसमें कुछ अलग ग्रॉफिक्स दिए गए थें। अब तक ये बाइक 1.17 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध थी। वर्तमान में, ऑनलाइन सूचीबद्ध बाइक्स की पल्सर सीरीज़ में पल्सर N160, पल्सर 250 रेंज, पल्सर RS200, पल्सर 125, पल्सर NS 125, पल्सर 150 और पल्सर NS160 जैसे मॉडल शामिल हैं।


कैसी थी बजाज पल्सर 180:

पल्सर 180 में कंपनी ने 178.6cc की क्षमता का एयर-कूल्ड, DTSI इंजन इस्तेमाल किया था, जो 16.76bhp की पावर और 14.52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 15-लीटर फ्यूल टैंक के साथ, मोटरसाइकिल का वजन 151kg था। जहां तक फीचर्स की बात है तो इस बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स और फाइव-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ डुअल स्प्रिंग दिए गए हैं। इसमें सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों सिरों पर सिंगल Disk ब्रेक्स दिए गए थें।


हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पल्सर 180 को डिस्कंटीन्यू किया गया हो, इससे पहले भी कंपनी ने इसे डिस्कंटीन्यू कर दोबारा इसे बाजार में उतारा था। अब उम्मीद है कि कंपनी निकट भविष्य में इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करेगी।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग