
Bajaj Pulsar 180 हुई बंद, जानें कौन सी बाइक करेगी रिप्लेस
नई दिल्ली:बजाज मोटर्स की मशहूर बाइक Bajaj Pulsar 180 का प्रोडक्शन कंपनी बंद कर रही है। इस बाइक की जगह Bajaj Pulsar 180F लेगी। आपको बता दें कि 180F को कंपनी ने मार्च के शुरूआत में लॉन्च किया था और इस बाइक की मार्केट में कीमत 87,251 रुपये है।
आपको मालूम हो कि 180F पल्सर 180 वाले प्लैटफॉर्म पर ही बनाया गया है। लेकिन इसमें पल्सर 220एफ की तरह सेमी-फेयरिंग दी गई है।
इंजन और पॉवर की बात करें तो पल्सर 180एफ में 178 cc एयर-कूल्ड, कार्ब्युरेटेड इंजन है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 260 mm disc और रियर में 230 mm disc दिया गया है।
इस बाइक की सबसे बड़ी कमी ये है कि इसमें अभी तक एबीएस नहीं दिया गया है। लेकिन नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही इसे एबीएस से लैस कर दिया जाएगा। एबीएस जुड़ने के बाद इस बाइक की कीमत 6000 से 8000 रुपये तक बढ़ सकती है।
इस बाइक का फ्यूल टैंक, टायर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत कई पार्ट्स पल्सर 220एफ वाले ही हैं। मार्केट में इस बाइक का मुकाबला Suzuki Gixxer SF, TVS Apache RTR 180 और Honda CB Hornet 160R जैसी बाइक्स से है।
Published on:
11 Apr 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
