नई दिल्ली। बजाज पल्सर बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी है कि अब जल्द इस सीसीज की सबसे पावरफुल बाइक जल्द ही लॉन्च होने जा रही है। भारतीय दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto इस साल के अंत तक नई हाई प्रदर्शन करने वाली बाइक बजाज Pulsar CS400 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह मोटरसाइकिल बजाज की मौजूदा बाइक्स में सबसे बड़ी और दमदार होगी। इसका एक और वेरियंट बजाज Pulsar SS400 नाम से भी उतारा जाएगा।