25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजाज ला रही है सबसे तेज Pulsar CS400, लॉन्च जल्द

बजाज Pulsar CS400 को ऑटो एक्सपो 2014 में डिस्पले किया गया था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 11, 2016

Bajaj Pulsar CS400

Bajaj Pulsar CS400

नई दिल्ली। बजाज पल्सर बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी है कि अब जल्द इस सीसीज की सबसे पावरफुल बाइक जल्द ही लॉन्च होने जा रही है। भारतीय दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto इस साल के अंत तक नई हाई प्रदर्शन करने वाली बाइक बजाज Pulsar CS400 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह मोटरसाइकिल बजाज की मौजूदा बाइक्स में सबसे बड़ी और दमदार होगी। इसका एक और वेरियंट बजाज Pulsar SS400 नाम से भी उतारा जाएगा।

ऑटो एक्सपो 2014 में हुई थी डिस्पले
बता दें कि सबसे तेज Bajaj Pulsar CS400 बाइक को ऑटो एक्सपो 2014 के दौरान पेश किया गया था। यह बाइक केटीएम ड्यूक 390 से काफी मिलती जुलती है। यह यूनीक डिजाइन और फीचर्स से लैस बाइक है।


पावरफुल इंजन से लैस
बजाज पल्सर सीएस400 बाइक में 373.4 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ दिया गया है। माना जा रहा है कि यह इंजन 40 बीएचपी का जबरदस्त पावर जनरेट करता है। अपने सेगमेंट में यह बाइक क्वासाकी निंजा तथा होंडा सीबीआर सीरीज समेत बेन्नेली बाइक्स को चुनौति पेश करेगी।

ये भी पढ़ें

image