20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत आई 4 सिलेंडर इंजन वाली ये सबसे सस्ती बेनेल्ली बाइक

यह इटालियन कंपनी बेनेल्ली की 600 सीसी इंजन वाली बाइक है जिसमें 6 गियर है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 20, 2016

benelli tnt 600i

benelli tnt 600i

नई दिल्ली। इटली की दुपहिया वाहन बनाने वाली मशहूर कंपनी बेनेल्ली ने भारत में अपनी टीएनटी 600आई का एबीएस वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को भारत में अपनी सहयोगी कंपनी डीएसके साथ मिलकर उतारा है। Benelli TNT 600i ABS की कीमत 5.73 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। यह एबीएस और नॉन एबीएस वर्जन में उपलब्ध है।

4 सिलेंडर इंजन वाली सबसे सस्ती बाइक
बेनेल्ली टीएनटी 600आई एबीएस तकनीक से लैस इस नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक है जिसे 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। कंपनी की यह 4 सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली सबसे सस्ती बाइक है। इसे एबीएस और नॉन एबीएस ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। यह भारत में उपलब्ध 4 सिलेंडर इंजन वाली सबसे सस्ती बाइक है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन और लिक्विड कूल्ड टेक्नॉलोजी के साथ 600 सीसी का इंजन दिया गया है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

एकसाथ 16 शोरूम में मिलेगी
बेनेल्ली टीएनटी 600आई में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा विजुअल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसे भी कास्ट एल्यूमिनियम चेसिस के साथ सेमी ट्रेल्लिस ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें पीछे की तरफ मोनोशॉक ससपेंशन सेटअप दिया गया है। इसमें दिया गया एबीएस इमरजेंसी ब्रेकिंग को पहले से ज्यादा सटीक बनाता है। कंपनी की ओर से इस बाइक के लिए बुकिंग शुरू है। फिलहाल इस बाइक को देश 16 शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें दिल्ली, पुणे, मुंबई, गोआ, चंडीगढ़, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग