बेनेल्ली टीएनटी 600आई में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा विजुअल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसे भी कास्ट एल्यूमिनियम चेसिस के साथ सेमी ट्रेल्लिस ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें पीछे की तरफ मोनोशॉक ससपेंशन सेटअप दिया गया है। इसमें दिया गया एबीएस इमरजेंसी ब्रेकिंग को पहले से ज्यादा सटीक बनाता है। कंपनी की ओर से इस बाइक के लिए बुकिंग शुरू है। फिलहाल इस बाइक को देश 16 शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें दिल्ली, पुणे, मुंबई, गोआ, चंडीगढ़, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरू शामिल हैं।