
Best 125cc bikes
TVS Raider 125
125cc बाइक सेगमेंट में TVS Raider 125 इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक बन चुकी है। क्योंकि इस बाइक में स्टाइल से लेकर एडवांस्ड फीचर्स तक देखने को मिल रहे हैं। Raider में 124.8 cc का इंजन लगा है जोकि 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 5-speed गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन(ETFi) तकनीक की मदद से बेहतर माइलेज और परफॉरमेंस भी मिलती है। बाइक की टॉप स्पीड 99 km/h है। इसमें 17 इंच के टायर्स लगे हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 240mm Disk ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक का कर्ब वजन 123 किलोग्राम है। खास बात यह है कि इसमें 5-इंच का TFT क्लस्टर मिलता है जोकि कई फीचर्स से लैस है, जैसे बाइक कितना माइलेज दे रही है, कितना फ्यूल बचा है, ट्रिप मीटर, क्लॉक, इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस असिस्ट की भी सुविधा मिलती है। आमतौर पर अब ऐसे फीचर्स कारों में भी देखने को मिलते हैं। इस बाइक में स्प्लिट सीट दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करती है। बाइक का डिजाइन अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश है। बाइक के ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 82,953 रुपये और Disc ब्रेक मॉडल की कीमत 87,469 रुपये है ।
Hero Glamour Xtec
हीरो ग्लैमर 125cc (Hero Glamour Xtec ) काफी लम्बे समय से मार्केट में मौजूद है और अब यह बाइक ज्यादा एडवांस्ड हो चुकी है। इस बाइक में LED हेडलैंप और H-Signature position लैंप लगा है जोकि रात में 34 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट है। Glamour Xtec में 125cc का इंजन लगा है जोकि XSens Programmed Fuel Injection से लैस है। यह इंजन 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क देता है। बेहतर ब्रेकिंग के किये बाइक के फ्रंट में 240mm Disc ब्रेक लगा है। इस बाइक का ग्राउंड क्लेरेंस 180mm है जोकि हर तरह के रास्तों के लिए बेस्ट हैं। बाइक में अब फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया हुआ है जोकि ब्लूटूथ, Turn-by-Turn नेवीगेशन, इंटरनल USB चार्जर, Side-Stand इंजन cut off, Bank Angle Sensor और LED headlamp से लैस है। Hero Glamour Xtec के ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 81,320 रुपये है जबकि इसके Disc ब्रेक मॉडल की कीमत 85,920 रुपये है।
Honda SP 125
होंडा की यह एक और स्टाइलिश बाइक है जोकि 125cc बाइक सेगमेंट में आती है। Honda SP125 में कई अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इस बाइक में BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 240 mm Disc ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी। बाइक का वजन 117 किलोग्राम है।इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं। कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 80,587 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 Disc ब्रेक वर्जन की कीमत 84,087 रुपये रखी गई है।
Published on:
09 Mar 2022 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
