2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये रहे साल 2015 के बेस्ट बाइक्स और स्कूटर्स, जानिए क्या खास है

साल 2015 में लॉन्च हुए बाइक्स और स्कूटर्स में ये रहे सबसे ज्यादा मशहूर

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 28, 2015

Mahindra launches Mojo bike

Mahindra launches Mojo bike

नई दिल्ली। साल 2015 में एक से बढ़कर बाइक और स्कूटर लॉन्च हुए जिन्हें लोगों अपनी-अपनी पसंद के हिसाब से खरीदा, लेकिन इन्हीं में कुछ बाइक्स और स्कूटर्स ने लोगों को ज्यादा लुभाया। हम आपको बता रहे हैं इस साल आए उन बाइक्स और स्कूटर्स के बारे में जिनको आकर्षक स्टाइल, माइलेज तथा बजट फ्रेंडली होने के कारण ग्राहकों ने खूब सहारा और खरीदा भी।

होंडा लीवो
कीमत-59090 रूपए
होंडा ने अपनी इस बाइक को काफी स्टाइलिश बनाकर कर बाजार में उतारा, जिसें लोगों ने खूब पसंद किया। 110 सीसी का इंजन से होने के बावजूद यह एक बड़ी बाइक लगती है। अपने सेगमेंट में बढिय़ा माइलेज वाली यह बाइक काफी स्टाइलिश है जो विशेषतौर पर युवाओं को काफी पसंद आने वाली है।

हीरो मोटोकॉर्प मैस्ट्रो एज
कीमत-50551 रूपए
हीरो मोटोकॉर्प का यह सबसे मशहूर स्कूटर है जो दमदार और यूथफुल स्टाइल वाला है। शानदार इंजन की परफॉरमेंस वाले इस स्कूटर के फीचर्स भी अच्छे है। इसमें इग्नीशन की से सीट और फ्यूल लिड को खोला जा सकता है। इसमें अंडर सीट स्टोरेज में लाइट और मोबाइल चार्जर दिया है।

बजाज एवेंजर
कीमत- 72909 से 81727 रूपए
यदि आप कम बजट में क्रूजर बाइक का अपना शौक पूरा करना चाहते हैं तो एवेंजर बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इस बाइक में 220 सीसी के इंजन के साथ दो वेरिएंट्स मौजूद है और सिटी राइडिंग के लिए 150 सीसी के इंजन से लैस बाइक को भी उतारा गया है।

महिंद्रा मोजो
कीमत-1.65 लाख रूपए
महिंद्रा की यह बहुप्रतीक्षित बाइक लॉन्च होते ही काफी मशहूर हुई। 300 सीसी के इंजन से लैस यह बाइक काफी पावरफुल है। यह बिल्कुल यूनीक स्टाइल वाली बाइक है जिसें लोग पसंद कर रहे हैं। खासतौर पर यह बाइक टूरिंग के शौकीन लोगों के लिए यह काफी अच्छा और किफायती विकल्प है।

यामाहा वायजेडएफ आर3
कीमत-3.25 लाख रूपए
जापानी कंपनी यह मिनी सुपरबाइक के सेगमेंट में काफी दमदार है। यामाहा के रेसिंग डीएनए वाली इस बाइक को रफ्तार के शौकीन पसंद कर रहे हैं। कीमत कुछ ज्यादा लग सकती है लेकिन स्टाइल और टशन फुल मिलेगा। कम बजट में सुपरबाइक का शौक पूरा करना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग