17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं सबसे सस्ती और हल्की बाइक्स, हैवी ट्रैफिक में नहीं होगी थकान! कीमत 45 हजार से शुरू

वाली। अगर आपको भी ऐसी ही एक कम वजन वाली बाइक की तलाश हो तो हम आपको यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं।

3 min read
Google source verification
best_light_weight_bikes.jpg

मेट्रो सिटी में आजकल ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ रही है। सुबह और शाम के समय आपको काफी हैवी ट्रैफिक मिलता है, जिसकी वजह से बाइक राइड करना भी सिर दर्द हो जाता है। ट्रैफिक आगे अभी और भी बढ़ेगा और यह कब और किस समय ज्यादा लग जाये इस बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में अगर आपके पास एक कम छोटे इंजन वाली हल्की बाइक हो तो आप ट्रैफिक में भी आसानी से निकल सकते हैं और आपको थकान भी जल्दी से नहीं होने वाली। अगर आपको भी ऐसी ही एक बाइक की तलाश हो तो हम आपको यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं। आइये जानते हैं...

Hero HF 100 (वजन:110 Kg)

Hero HF 100 एक बढ़िया एंट्री लेवल बाइक है जोकि अच्छे फीचर्स के साथ आती है। इस बाइक का कर्ब वजन 110 Kg है। इसे सिटी में चलाना बेहद आसान है और जल्दी से आपको थकान भी नहीं होती। बाइक की कीमत 55 हजार रुपये से शुरू होती है। इंजन की बात करें तो HF Deluxe में i3S टेक्नोलॉजी वाला BS6, 100cc, इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 51,200 रुपये से शुरू होती है। एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है।

TVS Sport (वजन:110Kg)

TVS Sport अपने स्टाइल और माइलेज की वजह से ग्राहकों को खूब लुभा रही है। इस बाइक का वजन सिर्फ 110 किलोग्राम है। इसे सिटी में चलाना बेहद आसान है और आपको जल्दी से थकान भी नही होगी। Sport में 110cc का इंजन लगा है जोकि 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के मुताबिक इस बाइक ने माइलेज का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड के मुताबिक TVS Sport एक लीटर में 110.12 kmpl की माइलेज देती है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। ब इस बाइक की कीमत 64 हजार से शुरू होती है।

TVS XL100 (वजन:86Kg)

इसे आप बाइक और मोपेड दोनों बुला सकते हैं। इसका वजन सिर्फ 86 किलोग्राम है। हैवी ट्रैफिक में इसे राइड करना काफी आसान है। TVS XL में 99.7cc का इंजन लगा है जोकि 4.3bhp और 6.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। एक लीटर में यह बाइक 67 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसका व्हीलबेस 1228mm है इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का ऑप्शन मिलता है। TVS XL100 की एक्स-शोरूम कीमत 45 हजार रुपये से शुरू होती है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग