
Best Mileage Bikes: देश में पेट्रोल की कीमतें लगातार ऊपर नीचे हो रही हैं। इसका फर्क वाहन चलाने वालों पर भी सबसे अधिक पड़ता हैं। कार चलाने वाले ही नहीं बाइक चलाने वालों की भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। अब जिन लोगों की बाइक कम माइलेज देती है उनके लिए रोजाना सफर करना महंगा हो रहा है।
अब ऐसे में जरूरत है एक ऐसी बाइक की जो कम फ्यूल की खपत करे और बेहतर माइलेज डिलीवर करे। अब बाजार में आपको कई ऐसे मॉडल मिल जायेंगे जोकि आपको अच्छी माइलेज का वादा करते हैं लेकिन उनकी कीमत ज्यादा होती है। ऐसे में यहां हम आपके लिए तीन ऐसी बाइक्स लेकर आये हैं जिनकी कीमत 60,000 रुपये से तो कम है पर माइलेज 100 km से ज्यादा मिल जाती है। आइये जानते हैं...
TVS Sport
110cc बाइक सेगमेंट में TVS Sport काफी ज्यादा पसंद की जाती है, इसमें स्टाइल के साथ बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है। इसका ब्लैक एडिशन अभी हाल ही पेश किया गया है। सबसे ज्यादा माइलेज देने में इसी बाइक का नाम आगे है। बाइक का इंजन भी काफी किफायती है और शानदार माइलेज देता है।
TVS Sport में 110cc का इंजन लगा है जोकि 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ET-Fi टेक्नोलॉजी की मदद से यह बाइक 15 फीसदी की ज्यादा माइलेज देती है। एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के मुताबिक इस बाइक ने माइलेज का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड के मुताबिक TVS Sport एक लीटर में 110.12 kmpl की माइलेज देती है।
बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। बाइक में लगे फ्रंट और रियल सस्पेंशन अच्छे हैं जोकि खराब रास्तों पर अपना काम आसानी से कर जाते हैं। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक का वजन 110 किलोग्राम है। TVS Sport की कीमत 57,351 रुपये से शुरू होती है।
Hero HF100
100cc बाइक सेगमेंट में Hero HF100 को काफी पसंद किया जाता है। इसका सिंपल डिजाइन और लाइट वेट इसे हैवी ट्रैफिक में भी मजेदार बनाता है। इंजन की बात करें तो HF Deluxe में i3S टेक्नोलॉजी वाला BS6, 100cc, इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है।
यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है। यह बाइक हर तरह के रास्तों पर काफी बढ़िया प्रदर्शन करती है। सिटी और हाइवे पर यह बाइक बेहतर प्रदर्शन करती है। इसकी राइड काफी आसान है और हैंडलिंग आपको पसंद आएगी।
डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी साबित साबित हो सकती है। Hero HF100 की माइलेज 83kmpl है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Bajaj CT 110X
बजाज की CT110X एक किफायती बाइक है और इसका डिजाइन भी आकर्षित करता है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 115.45 cc का इंजन लगा है जोकि 8.6PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
यह बाइक किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट से लैस है बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर यह बाइक 70 kmpl की माइलेज दे सकती है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस बाइक के फ्रंट और रियर में 17 इंच के टायर्स दिए गये हैं।
ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक के सतह CBS की सुविधा मिलती है। बिल्ड क्वालिटी के मामले में नया मॉडल काफी सॉलिड नज़र आता है। Bajaj CT110X की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 59,104 रुपये है।
Published on:
02 Jan 2023 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
