
Best 160cc bikes: इस समय बाजार में एंट्री लेवल से लेकर हाई परफॉरमेंस बाइक्स मौजूद हैं। अब जैसी आपकी जरूर वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं। लेकिन आप बाइक के फन राइड और पावर का मज़ा लेना चाहते हैं तो आपको फिर बड़े इंजन वाली बाइक्स की तरफ मूव करना चाहिए। अब जो लोग पावर के साथ बेहतर माइलेज की भी चाहत रखते हैं उनके लिए फिर 160cc इंजन वाली बाइक्स बेहतर ऑप्शन बन सकती हैं। इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपके लिए तीन सबसे लेटेस्ट और शानदार बाइक्स लेकर आये हैं जोकि आपकी बाइकिंग के मज़े को और बड़ा कर सकती हैं और सबसे बड़ी बात तो ये है इनमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की भी सुविधा मिलती है। आइये जानते हैं...
Bajaj Pulsar N160
कीमत:1.23 लाख से शुरू
बजाज ऑटो की नई Pulsar N160 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस बाइक में 164.82 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है जोकि 15.7 bhp की पावर और 14.65 nm टॉर्क देता है। इसके आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक है। पल्सर N160 में 17-इंच के अलॉय व्हील्स है और दोनों छोर पर Disc ब्रेक मिलते हैं। इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ USB कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।नई बजाज पल्सर N160 में 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जबकि कर्ब वेट 154 किलोग्राम है।यह पल्सर 250 प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरा मॉडल है। Bajaj Pulsar N160 की कीमत 1.23 लाख रुपये (सिंगल-चैनल ABS)है, जबकि डुअल चैनल ABS वर्जन की कीमत 1.28 लाख रुपये है।
Hero Xtreme 160R
कीमत: 1.17 लाख से शुरू
हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 160R एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकती है। कीमत की बात करें तो Xtreme 160R DOUBLE DISC वर्जन की कीमत 1,20,498 रुपए है, जबकि XTREME 160R SINGLE DISC वर्जन की कीमत 1,17,148 रुपए है। इसके अलावा XTREME 160R STEALTH वर्जन की कीमत 1,22,338 रुपए है । इस बाइक में 160cc का इंजन लगा है जोकि 15hp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की सुविधा भी मिलती है। इसमें USB चार्जिंग की भी सुविधा दी जा रही है। इसमें गियरइंडिकेटर पोजीशन का फीचर भी अब शामिल कर दिया गया है।
TVS Apache RTR 160 4V
कीमत: 1.21लाख रुपये
TVS Apache RTR 160 4V अपने अग्रेविस लुक की वजह से यूथ को खूब पसंद आती है। इस बाइक में 160cc का इंजन लगा है जोकि 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, इस बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph है। इसमें लगा डिजिटल स्पीडोमीटर कई तरफ की जानकारियों से लैस है। Apache RTR 160 4V की एक्स-शो रूम कीमत 1.21 लाख रुपये से शुरू होती है।इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।
Published on:
08 Dec 2022 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
