24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे ज्यादा माइलेज देते हैं ये स्कूटर, हैवी ट्रैफिक में भी नहीं होती थकान! जानिये कीमत

हम आपको यहां पर तीन सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटर की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं.. इतना ही नहीं इनकी राइड हैवी ट्रैफिक में भी आपको थकान महसूस होने नहीं देगी।

2 min read
Google source verification
best_scooters.jpg

best mileage scooter

देश में अब स्कूटर की डिमांड बाइक्स की तुलना में अधिक होने लगी है, इसका प्रमुख कारण है इन्हें राइड करना और सामना रखने की भरपूर जगह का होना। इस समय भारत में एक से बढ़कर एक स्कूटर आपको देखने को मिलने वाले हैं।जोकि स्टाइल, फीचर्स, पावर और माइलेज के मामले में काफी आगे हैं। और अगर आप भी अपने लिए एक ऐसा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां पर तीन सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटर की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं.. इतना ही नहीं इनकी राइड हैवी ट्रैफिक में भी आपको थकान महसूस होने नहीं देगी। आइये जानते हैं

TVS Jupiter 110 (माइलेज:62 kmpl)

TVS Jupiter भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आता है। इस स्कूटर की कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है। बिक्री के मामले में भी यह अच्छा स्कूटर है। इंजन की करें तो Jupiter में 109.7cc का इंजन है, जो 7.3bhp का पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। इसमें इको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन दिया है जिससे 15 परसेंट माइलेज ज्यादा मिलती है। यह स्कूटर 62 kmpl की माइलेज देता है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। डिजाइन के मामले में यह एक साफ़-सुथरा स्कूटर है।इसकी सीट के नीचे 21 लीटर का स्पेस दिया गया है।

Yamaha Fascino Hybrid 125 (माइलेज:69 kmpl)

Yamaha के स्टाइलिश Fascino Hybrid 125 स्कूटर जो यूथ काफी पसंद करता है। इसमें 125cc का हाइब्रिड बेस्ड एयर कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 76,600 रुपये से शुरू होती है। यह स्कूटर 69 kmpl की माइलेज देता है। Fascino 125 हाइब्रिड में ऑल-एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।

Suzuki Access 125 (माइलेज: 64 kmpl)

Suzuki Access 125 अपने 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इसमें 124cc का fuel-injected पेट्रोल इंजन लगा है जो 8.6 bhp की पावर और 10 Nm टॉर्क देता है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। पावर और माइलेज के लिहाज से यह स्कूटर आपको पसंद आएगा। कंपनी का दावा है कि यह 64 kmpl की माइलेज देता है Suzuki Access 125 की कीमत 77,600 रुपये से शुरू होती है।

Note: माइलेज की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर बेस्ड है

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग