
बाइक चलाने वालों को नहीं पता होगा इस बटन का काम
नई दिल्ली: बाइक चलाने वाले ज्यादातर लोग ये बात नहीं जानते होंगे कि उनके कंसोल में जो बटन्स होते हैं उनमें से ज्यादातर का काम क्या होता है। अगर आप को भी ऐसी समस्या है तो हम आपको बाइक के एक जरूरी बटन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका काम आपमें से ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे लेकिन ये बटन रात के वक्त आपको हादसों से बचाता है।
अपर डिपर स्विच
आपने अगर ध्यान दिया होगा तो ज्यादातर बाइक्स के हैंडल के बाईं तरफ एक स्विच दिया जाता है जिसका काम बाइक की हेडलाइट की बीम को कंट्रोल करना होता है। मतलब आप रात को बाइक चलाते समय हेडलाइट की बीम को एडजस्ट कर सकते हैं और इसे स्विच की मदद से जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं।
इस बटन की मदद से आप लम्बे हाइवे पर हेडलाइट की बीम को अपर मोड पर डाल सकते हैं वहीं आप जब छोटी सड़क पर चल रहे हैं तो आप हेडलाइट की बीम को डिपर कर सकते हैं। इस स्विच की मदद से आपको रात में रास्तों पर चलते हुए ज्यादा दिक्कत नहीं होती है और आपको हादसों का शिकार भी नहीं होते हैं। यह स्विच रात में बाइक चलाते समय बहुत काम आता है।
Published on:
23 Feb 2019 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
