
अब आप भी खरीद सकते हैं BMW की सबसे सस्ती बाइक, जल्द होगी लॉन्च
दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) जल्द ही अपनी दो लेटेस्ट बाइक बीएमडब्ल्यू जी 310आर (BMW G 310 R) और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस (BMW G310 GS) लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि ये बाइक बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक साबित होंगी। आइए जानते हैं कैसी होंगी ये बाइक और कैसे होंगे इनके फीचर्स।
बीएमडब्ल्यू अपनी दोनों बाइक्स जी 310 आर और जी 310 जीएस को इस माह के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। इन दोनों बाइक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है और बस कुछ ही समय बाद ये दोनों बाइक सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त माह में इन बाइक्स की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। ये दोनों बाइक बीएमडब्ल्यू के जर्मनी स्थित प्लांट में तैयार की गई हैं। बीएमडब्ल्यू अपनी बेहतरीन टेक्नोलॉजी और पावर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। अब इन बाइक्स में भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई होगी।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इन दोनों बाइक्स में 313 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 34एचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। ड्यूल चैनल एबीएस टेक्नोलॉजी से लैस ये बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन और एडवेंचर टूअरिंग नेचर से लैस होगी। दोनों इंजन 4 वाल्व और रिवर्स्ड डीओएचसी सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस होंगे।
ये भी पढ़ें- टेस्ला मॉडल 3 के फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान, 1 बार चार्ज होकर चलेगी 510 किमी
कीमत
अगर कीमत की बात करें तो बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.75 लाख रुपये और बीएमडब्ल्यू जी310 आर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.30 लाख रुपये तय की गई है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इन बाइक्स को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।
Published on:
05 Jun 2018 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
