scriptHonda City से ज्यादा महंगी है ये बाइक, फीचर्स और पॉवर जान अभी खरीदना चाहेंगे आप | bmw launched 2019 BMW R 1250 and GS R 1250 GS Adventure | Patrika News

Honda City से ज्यादा महंगी है ये बाइक, फीचर्स और पॉवर जान अभी खरीदना चाहेंगे आप

locationनई दिल्लीPublished: Jan 19, 2019 08:48:23 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

इन बाइक्स में ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट कंट्रोल फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

bmw bikes

Honda City से ज्यादा महंगी है ये बाइक, फीचर्स और पॉवर जान अभी खरीदना चाहेंगे आप

नई दिल्ली: BMW ने 2019 BMW R 1250 GS और R 1250 GS Adventure के साथ अपने नए साल का आगाज कर दिया है। कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही दोनो बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है। दोनो ही बाइक्स के 2-2 वेरिएंट मार्केट में मिलेंगे।

Mahindra & Mahindra के मालिक ने खरीदी ये नई कार, गाड़ी का नाम रखने वाले को मिलेगा बंपर इनाम

आपको बता दें कि नई बाइक्स, कंपनी की पहले की बाइक्स की तुलना में न सिर्फ ज्यादा पावरफुल हैं बल्कि साथ ही इनमें नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। सबसे पहले बात करते हैं इंजन की, नई बाइक्स में 254 cc ट्विन-सिलिंडर, बॉक्सर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7750 rpm पर 136hp का पावर और 6250 rpm पर 143 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। पुराने मॉडल की तुलना में नई बाइक्स में 11hp ज्यादा पावर और 18Nm ज्यादा टॉर्क मिलेगा

फीचर्स की बात करें तो बीएमडब्ल्यू की इन बाइक्स में नई एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दी गई है। बाइक में 6.5-इंच टीएफटी स्क्रीन है, जो बाइक की इन्फर्मेशन देने के अलावा म्यूजिक और नेविगेशन के लिए स्मार्टफोन से भी कनेक्ट की जा सकती है। इन बाइक्स में ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट कंट्रोल फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

2.6 लाख रुपए डिस्काउंट के साथ मिल रही है Renault की ये कार, 1 लीटर में चलती है 20 किमी

कीमत- बीएमडब्ल्यू R 1250 GS के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 16.85 लाख और प्रो वेरियंट की कीमत 20.05 लाख रुपये है। वहीं, R 1250 GS Adventure के स्टैंडर्ड वेरियंट कीमत 18.25 लाख और प्रो वेरियंट की कीमत 21.95 लाख रुपये है।

ट्रेंडिंग वीडियो