script

भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है 2019 BMW S1000RR बाइक

locationनई दिल्लीPublished: Feb 12, 2019 09:03:29 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

नेक्स्ट जनरेशन बीएमडब्ल्यू एस1000 आरआर ( BMW S1000 RR ) बाइक भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है, यहां जानें कैसे हैं इसके फीचर्स…

BMW S1000 RR

भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है 2019 BMW S1000RR बाइक

जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी नेक्स्ट जनरेशन बीएमडब्ल्यू एस1000 आरआर ( BMW S1000 RR ) बाइक को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को साल 2018 में हुए EICMA मोटरसाइकल शो में भी पेश किया गया था। कंपनी ने ट्वीट करके बताया है कि 2019 bmw s1000rr भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। नई बाइक में पुराने मॉडल के मुकाबले बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स…

नई बीएमडब्ल्यू एस1000आरआर के डिजाइन की बात की जाए तो इसमें सबसे बड़ा बदलाव फ्रंट में है, जिसमें नई फेयरिंग, ट्विन हेडलैम्प क्लस्टर, नई एलईडी हेडलैम्प और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसी के साथ इस बाइक में कुछ अन्य बदलाव भी किए गए हैं। नई बाइक देखने में काफी शार्प लगती है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो नई बाइक में 998 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 204 बीएचपी की पावर और 83 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जनरेट करता है। ये इंजन पुराने मॉडल के मुकाबले 8 बीएचपी ज्यादा पावरफुल है। वजन की बात की जाए तो नई बाइक पुराने मॉडल के मुकाबले लगभग 10 किलो हल्की है और इसका वजन 197 किलो है।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो नई बाइक में 6.5 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, बाय डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर, लॉन्च कंट्रोल, चार राइडिंग मोड, पिट लेन स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में डाइनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, व्हील कंट्रोल और एबीएस प्रो जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 20 से 22 लाख रुपये तक हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो