12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधे दाम पर मिल रहा है Royal Enfield खरीदने का मौका, क्लासिक से लेकर थंडरबर्ड तक का है ऑप्शन

ऑर्गेनाइज्ड यूज्ड टू-व्हीलर मार्केट में आपको अच्छी कंडीशन वाली बाइक मिल जाएगी। सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पर आपको सर्टिफाइड बाइक्स मिलती हैं।

2 min read
Google source verification
royal enfield

आधे दाम पर मिल रहा है Royal Enfield खरीदने का मौका, क्लासिक से लेकर थंडरबर्ड तक का है ऑप्शन

नई दिल्ली: मोटरसाइकिल के बाजार में royal enfield हमेशा से डिमांड में रहती है, हो भी क्यों न हर बाइकर अपनी लाइफ में बुलेट चलाने का सपना देखता है, लेकिन बुलेट खरीदना सबके बजट में हो ये जरूरी नहींं। अगर आप भी अपने बजट की वजह से बुलेट खरीदने का सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको आज एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे कि आपको आधे दामों में बुलेट मिल जाएगी।

सफारी से लेकर स्कॉर्पियो तक आधे से भी कम दाम में मिलती है यहां, जानें खरीदने का पूरा तरीका

दरअसल यूज्ड ऑटोमोबाइल मार्केट में आजकल कुछ महीनों की चली हुई बाइक्स बिकने के लिए आ जाती है। ऑर्गेनाइज्ड यूज्ड टू-व्हीलर मार्केट में आपको अच्छी कंडीशन वाली बाइक मिल जाएगी। सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पर आपको सर्टिफाइड बाइक्स मिलती हैं। ऑनलाइन सेकंड हैंड मार्केट प्‍लेस ड्रूम, बाइकवाले आदि पर आपको सर्टि‍फाइड बाइक्‍स का ऑप्‍शन मि‍ल सकता है।तो अगर आप भी कम दाम में बुलेट का सपना पूरा करना चाहते हैं तो आप इन मार्केट्स का रूख कर सकते हैं।

ये हैं आप्शन्स-

Royal Enfield Classic 350- इन साइट्स पर आपको 30000 किमी चली सर्टिफाइड क्लासिक 350 बाइक 1.58 लाख रुपए में मिल सकती है। जिसकी शोरूम कीमत 1.58 लाख रू होती है। बुलेट की इस बाइक में 346 सीसी का इंजन लगा है। जो 19.8 bhp की पॉवर जनरेट करता है।

बुलेट इलेक्ट्रा 350- अगर आप बुलेट की इलेक्ट्रा खरीदना चाहते हैं तो आपको लिए बेहतरीन ऑप्शन है। 15 हजार किमी चली हुई बुलेट आपको 85000 रू में मिल जाएगी। जबकि इस बाइक की ऑन रोड कीमत1 .34 लाख रुपए इस बाइक में 346 सीसी इंजन लगा है जो 20.1 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है।

Royal Enfield Classic 500 2 लाख रूपए कीमत वाली ये बाइक आपको इस मार्केट में 95 हजार रूपए में मिल जाएगी। आपको मालूम हो कि ये बाइक 20 हजार किमी चली है और इसमें 499 सीसी का इंजन लगा है जो कि 27.5 की पॉवर जनरेट करता है।

थंडरबर्ड- 1.57 लाख रूपए की कीमत वाली ये बाइक 70-80 हजार में मिल रही है।