
Royal Enfield Bullet Down Payment Just Rs 9000
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर बाइक क्लॉसिक 350 के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी सबसे सस्ती बाइक Bullet 350 पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम ऑफर कर रही है। इस बाइक को आप बेहद ही कम खर्च और न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं। बाइक को खरीदने के लिए आपको महज 9,000 रुपये राशि बतौर डाउन पेमेंट देनी होगी, इसके अलावा आप मौजूदा बाइक के लिए एक्सचेंज और आसानी मासिक किस्त (EMI) का भी विकल्प चुन सकते हैं।
कंपनी के एक विज्ञापन कैंपेन में दी गई जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को खरीदने के लिए आपको महज 9,000 रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देना होगा। इसके अलावा यदि आप अपने पुराने बाइक को एक्सचेंज करने का प्लान करते हैं तो उसके उचित मूल्य को बतौर डाउन पेमेंट इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि यहां पर मासिक किस्त के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, जो कि डाउन पेमेंट और बैंक के ब्याज़ दर पर निर्भर करता है। तो आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में -
कैसी है Royal Enfield Bullet:
ये कंपनी की सबसे पुरानी और रेट्रो स्टाइल वाली बाइक है, हालांकि समय-समय पर कंपनी ने इस बाइक को अपडेट किया है। इस बाइक में 346cc की क्षमता का एयर कूल्ड फ़्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 19.3PS की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। जहां तक फीचर्स की बात है तो इस बाइक में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया जो केवल गति और ओडोमीटर रीडिंग दिखाता है, न तो ट्रिप रीडआउट है और न ही फ्यूल गेज।
यह मोटरसाइकिल स्टैंडर्ड सिंगल-चैनल ABS से लैस है।
स्टैंडर्ड मॉडल को ऑनिक्स ब्लैक और बुलेट सिल्वर वेरिएंट में इंजन हेड और इंजन केसिंग पर मेटल फिनिश दिया है, जबकि फिन्स ब्लैक में फिनिश किए गए हैं। इसमें 3D लोगो के बजाय फ्यूल टैंक पर एक साधारण Royal Enfield स्टिकर भी मिलता है। दूसरी ओर, Bullet 350 ES के सभी कलर वेरिएंट में पूरी तरह से ब्लैक-आउट पावरट्रेन मिलता है। दोनों बाइक्स के स्पोक व्हील और साइड पैनल अब काले रंग में फिनिश किए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल शामिल है। बुलेट सिल्वर और ओनेक्स ब्लैक पेंट स्कीम के लिए पूर्व की कीमत 1,70,840 रुपये है, जबकि ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 1,78,111 रुपये है। Bullet 350 इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट भी तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रीगल रेड, जेट ब्लैक और रॉयल ब्लू शामिल हैं। तीनों रंगों के बाइक्स की कीमत 1,87,546 रुपये (सभी कीमतें ऑन-रोड दिल्ली) हैं।
डिस्क्लेमर: यहां पर बाइक के डाउन पेमेंट और ऑफर के बारे में जो जानकारी दी गई है वो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए एक विज्ञापन कैंपेन पर आधारित है। देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूरी करें।
Updated on:
28 Jun 2022 10:55 pm
Published on:
28 Jun 2022 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
